Advertisements
Spread the love

हाइवे में ट्रक से डीजल चोरी के गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा, भेजा जेल

सरायकेला। चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चिलगु के पास करणीडीह में एनएच 33 किनारे ट्रक से मोबिल व डीजल चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस बाबत पुलिस को 100 डायल पर गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चांडिल के भुइयांडीह के रहने वाले निरंजन उर्फ साधु लायक और चक्रधरपुर के चेलाबेड़ा के रहने वाले कार्तिक नायक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

साथ ही पुलिस ने चोरी किए गए 40 लीटर डीजल, दो मोबाइल तथा घटना में शामिल एक कार को जब्त कर लिया। इस बाबत चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार गिरोह के दोनों सदस्य शातिर बदमाश है। निरंजन उर्फ साधु लायक इसके पहले भी वर्ष 2014 के डीजल चोरी में चांडिल थाना से जेल जा चुका है। ये लोग हाइवे में रात्रि में खड़े वाहन से डीजल और पेट्रोल की चोरी करने का काम करता था। पुलिस को इस बारे में काफी दिनों से सूचनाएं मिल रही थी। और पुलिस इस गिरोह की तलाश में भी थी। प्रेस वार्ता में चांडिल इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, चांडिल थाना प्रभारी शम्भू शरण दास उपस्थित रहे।

You missed

राजनगर : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के नेतृत्व में निकाला गया तिरंगा यात्रा…