ओम लायक ने विजता टीम को फुटवॉल और जर्सी देकर जिला स्तरीय
प्रतियोगिता के लिए रवाना किया……
चाण्डिल (कल्यण पात्र)ः चाण्डिल प्रखण्ड स्तरीय मुख्यमंत्री फुंटवॉल आमांत्रण 21-22 का आयोजन कटिया विरसा स्टेडियम कुल 16 पंचायत टीम प्रतियोगिता में भाग लिया था । इस प्रतियोगिता में भादुडीह पंचायत से महिला टीम और रूदिया पंचायत के टीम कों विजय घोषित करते हुये दोनों टीम को जिला स्तरीय मुख्यमंत्री फुंटवॉल आमांत्रण 21-22 चयन किया गया । उस प्रतियोगिता का आज 13 दिसम्बर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता खेला जायेगा ।
Advertisements
Advertisements
जिला परिषद् ओम लायक ने विजेता टीम को किया प्रोत्साहित करते हुये रवाना किया :-
आज सोमवार को सरायकेला जिला में जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे प्रखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में विजयता टीम भादुडीह पंचायत से महिला फुटबॉल टीम एवं रुदिया पंचायत से पुरुष फुटबॉल टीम को जिला परिषद् ओम लायक ने प्रोत्साहित करते हुये महिला और पुरूष टीम को जर्सी सेट देकर रवाना किया गया ।
वही ओम लायक ने कहा की पीछले दो वर्षेा से चाण्डिल प्रखण्ड के खेलाड़ीयों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रर्दशन करते रहे है । वही युवा खेलाड़ियों की प्रतिभा को उभारने के लिए मुख्यमंत्री फुटवॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया है । ताकी ग्रामीण स्तर के युवा खेलाडियों को मौका मिल सके । वही ओम लायक ने खेलाडियों के हौसला बढाते हुये अपने स्तर से ग्रामीण स्तरीय खेलाड़ियों को जर्सी सेट देकर सरायकेला के लिये रवाना किया । इस मौके पर रुदिया पंचायत के मुखिया ज्योति माहली, जगदीश सरदार, गोपाल मार्डी, दीपक प्रमाणिक, ने भी युवा महिला और पुरूष दोनों फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों को शुभकामना के साथ रवाना किया ।