Spread the love

खड़ी ट्रक को कंटेनर ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर, धू-धू कर जला कंटेनर

झुलसे चालक और खलासी…..

सरायकेला। चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजपथ 33 पर नारगाडीह के समीप जमशेदपुर की ओर जा रही एक कंटेनर ने खड़ी ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद धान से लदी खड़ी ट्रक और कंटेनर दोनों में ही आग लग गई। देखते ही देखते कंटेनर धू-धू कर जलने लगा। और ट्रक का भी पिछला हिस्सा जल गया। लगी आग से एक ओर जहां ट्रक में लगे धान को काफी नुकसान पहुंचा। वहीं दूसरी ओर दुर्घटना में कंटेनर के चालक और खलासी पूरी तरह से आग से झुलस गए। दुर्घटना के बाद कंटेनर के चालक और खलासी केबिन में ही फंसे रहे। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत के बाद खलासी और चालक को केबिन से बाहर निकाला जा सका। और उसके बाद दोनों को ही एंबुलेंस की सहायता से जमशेदपुर के एमजीएम ले जाया गया। घटना बृहस्पतिवार की तड़के प्रातः लगभग 5:00 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पेट्रोल खत्म होने के कारण चांडिल के नारगाडीह के समीप धान से लदी ट्रक खड़ी थी। तभी जमशेदपुर की ओर जा रही है कंटेनर ने पीछे से जोरदार धक्का मार दिया। और देखते ही देखते कंटेनर एवं ट्रक दोनों में आग लग गई। सूचना मिलने के बाद दो दमकल वाहन मौके पर पहुंचकर तकरीबन 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाए। दमकल कर्मी और पुलिसकर्मियों ने कंटेनर के दरवाजे को तोड़कर सामग्री को बाहर निकालते हुए आग को बुझाया। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की छानबीन शुरू की गई। बताया गया कि कंटेनर बिहार के पटना का है। जिसमें हेलमेट, पंखा और बाइक की डिक्की सहित अन्य सामग्री लदा हुआ था।

Advertisements

You missed