Spread the love

 पंचायत में संथाल भाषा दिवस मनाया

चांडिल ( कल्याण पात्रा)  प्रखंड के रसुनिया पंचायत के हाथीनादा एवं रूचाप पंचायत के धातकीडीह में संथाली भाषा दिवस मनाया गया । इस मौके पर जिला परिषद चांडिल ओम लायक, जेएमएम केन्द्रीय सदस्य गुरुचरण किस्कु ने संथाल गुरु पंडित रघुनाथ मुर्मू को श्रद्धांजलि अर्पित किया और याद किया ।

Advertisements

इस संथाल भाषा दिवस के मौके पर ओम लायक ने स्थानीय बच्चों को संथाल भाषा के प्रति जागरूक करने के लिये निजी स्तर से 120 सेट ओलचिकी किताब और 60 सेट बंगला किताब का वितरण किया। वही ओम लायक ने बताया की आठवीं अनुसूचि में शामिल होने के बाद संताली भाषा का विकास सही ढंग से नहीं हो पाया है। विश्व में भी इस भाषा का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी अपनी लिपि है, जो ओलचिकी के नाम से जानी जाती है। इस लिपि की यह खूबी है कि किसी भी भाषा को òउच्चारण के अनुसार लिखा जा सकता है।

 

इस मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य गुरु चरण किस्कु , लक्खी चरण किस्कु ,शधर्मू गोप ,रसुनिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि फागूराम माझी,उप मुखिया युधिष्ठिर महतो,पातकोम पीड़ पारगाना रामेश्वर बेसरा जी, राजू किस्कु, उ•म•वि•शिक्षक ज्ञानरंजन महतो,पारा शिक्षक श्री आशीष महतो जी, हाथीनादा माझी बाब दिनेश मुर्मू ,नायके बाबा बुद्धेश्वर टुडू ,समाजसेवी-मंगल टुडू , समाजसेवी-रमन हेंब्रम जी,सुदामा हेंब्रम,विश्वनाथ गोप,सुफल हांसदा,गुरुपद हेंब्रम, कोलेश्वर हेंब्रम, सोनाराम माझी, नरसिंह हेंब्रम,सुगी हांसदा ,दुलाल हेंब्रम ,अजीत मार्डी आदि उपस्थित थे|

Advertisements

You missed