अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू…
चाण्डिल: कल्याण पात्रा
अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के बैनर तले शुक्रवार से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया। चांडिल डैम विस्थापितों द्वारा दस सूत्री मांगों को लेकर चांडिल पुनर्वास कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। आज धरना प्रदर्शन का पहला दिन था। अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच की मांग है कि चांडिल डैम के पूर्ण एवं आंशिक रूप से 116 विस्थापित गांवों के सभी विस्थापितों को नौकरी दी जाय। अथवा नर्मदा परियोजना के तर्ज पर प्रत्येक विस्थापित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा राशि दी जाय।
मांग है कि 1990 के पुनर्वास नीति के अनुसार विस्थापितों को 25 डिसमिल जमीन, 2012 तक 18 वर्ष पूर्ण करने वाले विस्थापित सदस्यों के नाम विकास पुस्तिका, मृत विस्थापितों के आश्रितों के नाम पर विकास पुस्तिका, पुनर्वास स्थलों के जमीन का पट्टा, विस्थापितों को दी गई नौकरी, विकास पुस्तिका, पुनर्वास पैकेज, आवंटित जमीन का सीबीआई जांच समेत दस मांग है।