Spread the love

चांडिल:चिलगु पुनर्वास की भूमि पर अवैध कब्जा करने का प्रयास, विस्थापितों ने विरोध दर्ज कर काम बंद कराया…

चांडिल:कल्याण पात्रा

Advertisements
Advertisements

चांडिल। थाना क्षेत्र के चिलगु स्थित सुवर्णरेखा बहुउद्देश्यीय परियोजना के तहत पुनर्वास की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। करीब दो एकड़ भूमि का घेराव किया जा रहा है। इसको लेकर चिलगु पुनर्वास के विस्थापितों ने विरोध दर्ज किया और घेराबंदी काम को बंद कराया।दो पक्षों के बीच बने तनाव को देखते हुए चांडिल पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को जमीन का कागजात लेकर थाना जाने को कहा है।

इधर, चिलगु पुनर्वास के विस्थापितों का कहना है कि सुवर्णरेखा बहुउद्देश्यीय परियोजना के तहत चिलगु में पुनर्वास की भूमि आवंटित किया गया है लेकिन आए दिन अवैध रूप से भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है। अवैध अतिक्रमण करने वाले लोगों को संत्ता पंक्ष का संरक्षण प्राप्त है।

वंही, परियोंजना की ओर से अभी तक पुनर्वास की भूमि का कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया है, इसके कारण विवाद के मामलों में विस्थापित भी अपना पक्ष मजबूती से रखने में सक्षम नहीं है।
बताया जाता है कि चिलगु में विस्थापितों की बैठक बुलाई गई हैं, जिसमें भारी संख्या में लोग जुटेंगे। इसके बाद हजारों की संख्या विस्था पितों द्वारा अपर निदेशक के कार्यालय तथा पुनर्वास कार्यालय में प्रदर्शन करके अवैध कब्जा मुक्ति की मांग की जाएगी।

Advertisements

You missed