Advertisements
Spread the love

सड़क दुर्घटना में मवेसी की मौत, तीन घंटे किया सड़क जाम…

चांडिल (विद्युत महतो)

चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सिल्ली रांगामाटी सड़क पर मिलन चौक के पिलीद गांव के पास एक मवेसी का सड़क दुर्घटना से मौत होने पर बुधवार को उग्र पशु पालकों ने परिजनों के साथ तीन घंटा सड़क को जाम कर दिया। काफी मशक्कत के बाद ईचागढ़ पुलिस द्वारा मृत बैल को जेसीबी मशीन से हटाया गया एवं समझा बुझाकर सड़क जाम हटाया गया। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह करीब 5 बजे पिलीद गांव के राष्ट्रपति गोप का एक बैल सड़क पार करने के क्रम में एक अज्ञात ट्रक का चपेट में आने से मौके पर ही बैल की मौत हो गई।

एक सप्ताह पूर्व भी उसका एक बैल अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मौत हो गई थी। एक सप्ताह में दो बैल सड़क दुर्घटना से मौत हो जाने से राष्ट्रपति गोप व परिजन उग्र हो गया और सड़क पर बैठकर सड़क को जाम कर दिया। सड़क तीन घंटे तक जाम हो जाने से दोनों ओर सैकड़ों चार पहिया वाहनों की लम्बी कतार लग गई। परिजनों व ग्रामीणों का कहना है है कि पिलीद के पास सड़क हादसे में कई राहगीरों व मबेसीयों का जान जा चुकी है। हर बार स्पीड ब्रेकर लगाने का मांग किया गया था।

ईचागढ़ पुलिस द्वारा अस्वासन भी दिया गया है, मगर आज तक स्पीड ब्रेकर नही लगाया गया। घटना के समय सभी वादे कर चले जाते हैं और भूल जाते हैं। परिजनों व ग्रामीणों ने पिलीद के पास दो जगह स्पीड ब्रेकर लगाने का मांग पर अड़े रहे। वहीं एस आई शिवा यादव के समझाने के बाद सड़क जाम हटाया गया। वहीं समाजसेवी दिलीप कुमार दास ने कहा कि सिल्ली रांगामाटी सड़क पर पिलीद के पास आए दिन सड़क दुर्घटना होते रहता है। प्रशासन से ग्रामीणों का मांग है कि दो जगह स्पीड ब्रेकर लगाया जाय ।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति गोप का दो बैल अज्ञात वाहन का शिकार हो गया है। उन्होंने कहा कि दो बैल का करीब 60 हजार रुपए का क्षती हुआ ।‌ लोगो का गुस्सा फुट पड़ा और ईचागढ़ प्रशासन के खिलाफ भूक्त भोगी परिजनों ने स्पीड ब्रेकर लगाने का मांग करते रहे। उन्होंने कहा कि पिलीद और मिलन चौक के बीच उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय, इंग्लिश स्कूल है और काफी भीड़-भाड़ क्षेत्र है, दुर्घटना क्षेत्र है, जिससे यहां स्पीड ब्रेकर लगाया जाना चाहिए।

You missed

दुमका : कोयले के डंपिंग से नदी के पानी का रंग हुआ काला, सुध लेने वाले बेखबर…

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized उत्पिड़न कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चोरी जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड डकैती दिल्ली दुमका देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राज्य राज्यसभा रामगढ़ लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग

सरायकेला : पीएचडी कार्यालय में जल सहिया से ऑडिट के नाम पर पैसे की उगाई…