Spread the love

जर्जर हो चुके टीकर पुल की उठी मरम्मती की मांग…

चांडिल (विद्युत महतो)

चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र का सिल्ली-रांगामाटी पथ अंतर्गत जर्जर हालत में पहुंच चुके टीकर पुल की ग्रामीणों ने मरम्मती की मांग की है।विदित हो कि इस मार्ग से होकर रोजाना हजारों की तादाद में भारी वाहन गुजरते हैं।इस संदर्भ में गुरुवार को युवा कांग्रेस नेता सह स्थानीय समाजसेवी अजय कुमार साहू के एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पत्रकारों को बताया कि टाटा-रांची उच्च पथ से रामगढ़, बोकारो, हजारीबाग आदि शहरों में जाने के लिए यह मार्ग सीधा और शॉर्ट कट है।

यही नहीं इस सड़क पर टाटा-पटना ,टाटा-धानवाद ,टाटा – बनारस बस भी चलती है। सिल्ली-रांगामाटी पथ पर रोजाना हजारों की तादाद में भारी वाहनों का आवागमन होता है। किंतु इस मार्ग में करकरी नदी पर बना काफी पुराना टीकर पुल पूरी तरह से जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। रड भी निकल चुका है। लगातार बारिश की वजह से नदी का जलस्तर भी उफ़ान पर है।

ऐसे में यदि यथाशीघ्र इस पुल की मरम्मत नहीं की गई तो किसी भी वक्त बड़ी दुर्घटना हो सकती है और पुल धरासायी हो सकता है।यह पुल न केवल भारी वाहनों के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि एक बड़ी आबादी के लिए जीवनरेखा का काम करती है।श्री साहू ने तत्काल इस पुल की मरम्मती की मांग सरकार से की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को तत्काल भारी वाहनों पर रोक लगा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि विभाग इस पर त्वरित कार्रवाई कर मरम्मती नहीं करती है,तो उस स्थिति में वाहनों के आवागमन को रोकते हुए बड़े जनांदोलन किया जाएगा।

Advertisements

You missed