Spread the love

ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कैनाल पुल व सड़क निर्माण को लेकर विभागीय मंत्री बसंत सोरेन से मिले विधायक सविता महतो…

घोड़ालिंग मौजा के ग्रामीणों के अभ्यावेदन पर कारवाई का किया मांग, जल संसाधन विभाग के सचिव प्रशांत कुमार से भी मिले विधायक…

चांडिल: कल्याण पात्रा

Advertisements
Advertisements

ईचागढ़ विधायक सविता महतो सोमवार को जल संसाधन, पथ निर्माण व भवन निर्माण विभाग के मंत्री बसंत सोरेन से रांची स्थित उनके आवास पर मुलाकत कर ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कैनाल पुल व सड़क निर्माण को लेकर विभागीय मंत्री को मांग पत्र सौपा। मांग पत्र में विधायक ने चांडिल प्रखंड के हुमिद करमगोड़ा गांव के समीप जर्जर कैनाल पुल का निर्माण, चैनपुर गांव के समीप जर्जर कैनाल पुल निर्माण मांग किया।

साथ ही उन्होंने आदरडीह मिलन चौक रोड एन एच 32 आदरडीह से लेकर मिलनचौक तक 32 किमी सड़क का निर्माण आईआरक्यूपी के तहत कराने, एन एच 33 चौका से पातकुम पुल ईचागढ़ तक 9 किमी सड़क का निर्माण आईआरक्यूपी के तहत कराने व चांडिल से मानिककुई होते हुए गिदीबेड़ा टोल ब्रिज तक लगभग 7 किमी सड़क निर्माण का मांग किया।

साथ ही विधायक सविता महतो ने घोड़ालिंग मौजा के ग्रामीणों के अभ्यावेदन पर कारवाई का भी मांग किया। इस दौरान विभागीय मंत्री बसंत सोरेन ने विधायक को आश्वासन दिया कि जल्द ही जर्जर पुल व सड़को का निर्माण जल्द किया जाएगा। किया इस अवसर पर विधायक के साथ झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, समीर महतो, अमीन कुमार महतो, कमल महतो, बृहस्पति टुडू, दीपक महतो आदि उपस्थित थे।

Advertisements

You missed