Spread the love

जिला खनन विभाग की अवैध बालू पर बड़ी कार्रवाही, सपरा घाट से एक टेक्ट्रर को किया जब्त…

चांडिल (सुदेश कुमार) उपायुक्त के निर्देशानुसार पर जिला खनन विभाग लगातार चांडिल प्रखंड के गौरी घाट और गम्हरिया प्रखंड के सापरा घाट सहित मानीकुई घाट पर छापामारी कर अवैध बालू के उठाव और परिचालन पर रोक लगा दिया है । जिससे लेकर बालू माफियाऔ में हडंकंप मचा हुआ है ।

शुक्रवार के सुबह जिला खनन विभाग के पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपती के नेतृत्व में सुबह 4 बजे से चांडिल प्रखंड के गौरी घाट और गम्हरिया प्रखंड के सापरा घाट सहित मानीकुई घाट पर छापामारी की गई । जहां नदी से बालू उठाव का कार्य नहीं चल रहा था । इसी दौरान बालू से लदा एक ट्रेक्टर को छापामारी के दौरान पकड़ा गया। सपरा घाट से परिचालन कर रहे ट्रेक्टर को कानूूनी प्रक्रिया के लिए गम्हरिया थाना में रखा गया है ।

वही खनन पदधिकारी ने बताया कि 15 अक्टूबर तक एनजीटी के निर्देशों का पालन करना होगा । इस दौरान पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाही की जाएगी । ।

Advertisements

You missed