Spread the love

डॉ0रूपाय और रूहीदास मांझी ने बताया जबरन भूमि पर महेश्वर मांझी  अपना अधिकार बता रहा है किसी प्रकार की मारपीट नहीं हुई यह जमीन माफियाओं की मनगढ़त कहानी है …

चांडिल (सुदेश कुमार) आसनबनी पंचायत के रामगढ़ के समीप खतियानधारी जमीन मालिक महेश्वर मांझाी ने डॉ0 रूपाय और रूहीदास मांझी के पिता स्व0 गुरूचरण मांझी पर जबरन जमीन पर कब्जा कर निमार्ण कार्य को लेकर विवाद और आपसी मारपीट करने का आरोप लगाया है । जिसकी शिकायत 29/07/2024 को चाण्डिल थाना में शिकायत दर्ज किया है । वही इस मामले पर डॉ0 रूपाय और रूहीदास मांझी ने बताया कि खतियानधारी जमीन मालिक महेश्वर मांझाी के दादाजी स्व0लखन माझी पिता स्व0 मतला माझी के खतियान सं0 341 प्लाट सं0 78 कुल रकवा 86 डीसमिल में से 66 डीसमिल जमीन मेरे पिता गूुरूचरण मांझी को 1992 में बेचा था जो उक्त जमीन पर विवाद केस सं 08/2024 पर 144 लगाया गया था जिसमें अंचल के रिपोर्ट के आधार पर महेश्वर मांझी के पास शेष भूमि 20 डिसमिल बताया गया है ।

परन्तु भूमि का खतियान में चौहदी के अंकित है जिसमें साफ तौर पर लिख गया है कि उत्तर में दाता निज, द0 एनएच 33 रास्ता, पूर्व में रास्ता, पश्चिम में धासीराम मूर्मू का भूमि है ।घासीराम मूर्मू के भूमि पर वर्तमान में उमर खॉ के कब्जे में है ।

वही डॉ0 रूपाय मांझी ने बताय की भूमि के चौहदी के और मेरे द्वारा बनाये नक्सा में साफ तौर पर महेश्वर मांझाी का जमीन मेरे जमीन के पीछे है । तो फिर उनका दाबा मेरे भूमि पर करना गलत है । आपसी विवाद को लेकर खाता सं0 341 प्लाट सं0 78 कुल रकवा 86 डीसमिल जमीन पर घेराबन्दी को लेकर 144 भी लगाया गया जिस पर अनुमण्डल पदाधिकारी न्यायालय, चाण्डिल मिस केस नं 08/2024 1/05/2024 को निर्णय दिया गया । भूमि स्तव होने की बात कही गई ह। वही डॉ0 रूपाय ने कहा की अनुमण्डल पदाधिकारी न्यायालय का भी सम्मान नहीं कर रहा है । 29 जुलाई की घटना में मेरे द्वारा उसके साथ मारपीट नही गया गया है । वह स्वतःगिर कर घायल हुआ है ।

मेरे  भूमि पर बहारी लोग कब्जा कर रखा है  :-

वही रूहीदास मांझी ने बताय कि महेश्वर मांझी के द्वारा निर्माण कार्य को पूर्ण क्षतिग्रस्त कर दिया है । उनके द्वारा जमीन पर विवाद को कुछ लोगों के निर्देश पर जमीन पर आकर हंगामा कर विवाद पैदा करता है । जिससे मानसिक संतुलन सही नहीं रहता है । वही रूही मांझी ने बताया की खाता सं0 341 प्लाट सं0 78 जो मेरे पिता स्व0 गुरूचरण मांझी के द्वारा खरीदी गई जमीन पर गैर आदिवासी भूमि पर कब्जा कर रखा है । बताया की भूमाफिया शाहजादा अंसारी उर्फ राजू अंसारी, गुरूचरण कर्म्मकार, ब्रिजेन मांझी, के द्वारा अवैध भूमि की विक्री कर दिया है । जिसका आज तक मुझे 1 लाख 50 हजार राजू अंसारी के द्वारा दिया गया । जबकि 15 लाख भूगतान करने का वादा किया था । जो अभी फरार है ।

वही डॉ0 रूपाय ने बताया की भूमि विवाद को खत्म कराना चहता हूॅ । परन्तु शाहजादा अंसारी उर्फ राजू अंसारी, गुरूचरण कर्म्मकार, ब्रिजेन मांझी के दिशा निर्देश पर महेश्वर मांझी चल रहा है । विवाद का निपटारा संभव नहीं है ।

You missed

ईचागढ़ : सच्चाई थक सकता है पर हार नहीं सकता, साबित कर दिखाया ७० वर्ष के बुजुर्ग ने…