क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने बच्चों के संग बैठकर चखा मध्यान्ह भोजन…
चांडिल (विद्युत महतो)
चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी किकू महतो ने प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण व औचक निरीक्षण के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय रघुनाथपुर में बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर मध्यान्ह भोजन चखकर गुणवत्ता का जांच किया। उन्होंने सोड़ो ,बामनडीह, हाड़ात, पिलीद, कुटाम,सितु , रघुनाथपुर सहित कई गांवों में जाकर प्राथमिक,उच्च व मध्य विद्यालय , आंगनबाड़ी केन्द्र, मनरेगा योजना आदि का औचक निरीक्षण किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विद्यालयों में साफ सफाई, पेय जल , शौचालय व मध्यान्ह भोजन आदि का निरीक्षण किया।
उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों में पौष्टिक आहार,रख रखाव आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रों,मनरेगा योजना अन्तर्गत डोभा, बागवानी आदि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनबाड़ी भवनों को जल्द पूरा करने का भी निर्देश सक्षम पदाधिकारियों को दिया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय रघुनाथपुर में बच्चों को स्थानीय भाषा में कुछ सवालों का भी पुछताछ किए । उन्होंने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर मध्यान्ह भोजन चखकर गुणवत्ता का जांच भी किया। उन्होंने संयोजिका को गर्म भोजन परोसने व साफ सफाई आदि पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी किकू महतो ने कहा कि सितु ,सोड़ो आदि पंचायतों के गांवों में मनरेगा योजना, विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र आदि का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में शौचालय, बिजली आदि का निरीक्षण किया गया एवं मध्यान्ह भोजन चखकर गुणवत्ता का जांच भी किया गया। उन्होंने कहा कि कुछ विद्यालयों में चापाकल खराब है , जिसमें पंचायत सचिवों को जल्द ठीक कराने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान बीपीओ निपेन प्रधान भी उपस्थित थे।
Related posts:
