साढ़े तीन करोड़ की विद्युत शक्ति उपकेंद्र का हुआ विधिवत् उद्घाटन, नरेन्द्र मोदी की सफल योजना घरातल पर, हर घर नल और बिजली…
चांडिल (विद्युत महतो) चांडिल अनुमंडल के कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र के तिरूलडीह कुदा में विद्युत शक्ति उपकेंद्र का विधिवत उद्घाटन सांसद संजय सेठ, विधायक सविता महतो व जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर, फीता काटकर व शिलापट्ट अनावरण कर किया गया ।
साढ़े तीन करोड़ की लागत से निर्मित झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड का 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र का उद्घाटन के साथ शुभारंभ होने से कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र में अनियमित बिजली आपूर्ति से लोगों को निजात मिलेगी।
वर्षों से बिजली उपभोक्ता विद्युत शक्ति उपकेंद्र को चालु करने का इंतजार रहे थे। बिजली उपकेंद्र का उद्घाटन होने से लोगों में खुशी का माहौल है। आए दिन क्षेत्र में बिजली की लो वोल्टेज, अनियमित बिजली आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान थे। लंबे समय तक लोगों को बिजली उपकेंद्र का शुभारंभ का इंतजार खत्म हुआ।
वहीं सांसद संजय सेठ ने बताया कि करीब 4-5 वर्ष पूर्व बिजली उपकेंद्र का शिलान्यास हुआ था, कोरोना के चलते कार्य प्रगति में व्यवधान उत्पन्न हुआ और सभी व्यावधानों को पार करते हुए काफी इंतजार के बाद आज विधिवत उद्घाटन किया गया।
उन्होंने कहा कि साढ़े तीन करोड़ की लागत से इसका निर्माण हुआ और करीब 45 गांवों में अनियमित बिजली आपूर्ति से लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है हर घर में बिजली व नल । जिसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय ज्योति योजना के तहत बिजली उपकेंद्र का निर्माण कराया गया है।
वहीं विधायक सविता महतो ने कहा कि आज ऐतिहासिक क्षण है, जहां बिजली उपकेंद्र का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि लोगों को लगातार बिजली आपूर्ति में आ रही असुविधा से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि उनके प्रयास से क्षेत्र में खराब ट्रांसफार्मरों को भी बदला जा रहा है।
मौके पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष अशोक साहू, सारथी महतो, काबलु महतो, अनील सिन्हा, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत महतो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।