तुफान से बिजली गुल, दहशत में जी रहे है एदलबेड़ा के ग्रामीण….
चाण्डिल /कल्याण पात्रा: विगत दिनों तेज आंधी तूफान ने क्षेत्र में क्षतिग्रस्त किया । वही दलमा के तराई में बसे आसनबनी पंचायत के शहरबेड़ा में तुफान के कारण बिजली का पोल गिर जाने से आस पास के कई गांव अंधरे में जी रहे है । वही गांव के परंपरागत ग्राम प्रधान मानसिंह मार्डी ने कहा की दलमा के तराई में बसे एदेलबेड़ा गांव तुफान के कारण कई पोल टुट गयाा जिससे गांव अंधेरे में है । वही उन्होंने बताय की दलमा हाथियों का इलाका है । जहां रात को हाथियों का आवागमन रहते है जिससे ग्रामीण दहशत में रह रहे है । वही मान सिंह ने बताया की इस की जानकारी बिजली बिभाग के आला अधिकरियों को सूचना दे दी गई है । पर अब तक बिजली विभाग की ओर से कोई कार्रवाही नहीं की गई है ।
Related posts:
POTKA : सूरज मंडल ने कोवाली क्षेत्र में जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी विधुत वरन महतो को भारी मतों से ...
दुमका: विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत लायंस क्लब दुमका सं प. की ओर से चलाया गया जागरूकता अभियान...
चाकुलिया: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सदस्यों ने धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी...
