Spread the love

इंटर कॉलेज तिरुलडीह में इंटर का नामांकन प्रक्रिया शुरू…

चांडिल (विद्युत महतो) झारखंड अधिविद्व परिषद(जैक) द्वारा स्थायी संबद्ध मान्यता प्राप्त ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में स्थित इंटर कॉलेज तिरुलडीह में सत्र 2023-25 के लिए आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स का नामांकन प्रक्रिया 06 जून 2023 से शुरू होगी, एवं नामांकन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 तक है। कॉलेज में दाखिला के लिए फॉर्म ऑफलाइन उपलब्ध है। इच्छुक मैट्रिक पास छात्र-छात्राएं सीधे कॉलेज में जाकर शुल्क के साथ डायरेक्ट नामांकन ले सकते है।

इंटरमीडिएट आर्ट्स,साइंस और कॉमर्स का नामांकन शुल्क 580 रुपये है। तीनों संकाय में अलग-अलग शिक्षकों की व्यवस्था है। कॉलेज में दाखिला के पश्चात छात्र-छात्राओं का अनुपस्थिति 75 प्रतिशत होना जरूरी है। एसटी, एससी छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षण शुल्क में 50 प्रतिशत तक की छूट है। कॉलेज के छात्र-छात्राएं के लिए छात्रवृत्ति की सुविधा भी उपलब्ध है।

नामांकन लेने वाले छात्र- छात्राओं को एसएलसी , चरित्र प्रमाण पत्र, एडमिट कार्ड, मार्कशीट, आधार कार्ड और तीन पासपोर्ट साइज़ फोटो साथ मे लेकर कॉलेज आना है। उक्त जानकारी इंटर कॉलेज तिरुलडीह के प्राचार्य उपेन चंद्र महतो ने दी।

Advertisements

You missed