मुस्लिम समुदाय के साथ आजसू नेता हरेलाल महतो ने की बैठक, विभिन्न समस्याओं को लेकर किया चर्चा…
कपाली वासियों को 12 हजार वोट के बदले मिल रहा जर्जर सड़कें व गंदे नाले का सम्मान : हरेलाल महतो…
चांडिल :कल्याण पात्रा
कपाली के ताजनगर स्थित मदरसा आयशा में मुस्लिम समाज के लोगों के आग्रह पर आजसू नेता हरेलाल महतो ने बैठक में भाग लिया। इस बैठक में क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। मूल समस्याओं में जर्जर सड़क, पेयजल संकट इत्यादि के समाधान के लिए विचार विमर्श किया गया। इस दौरान मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध लोगों ने आजसू नेता हरेलाल महतो से समस्याओं के समाधान में सहयोग की अपील की।
बैठक को संबोधित करते हुए आजसू नेता हरेलाल महतो ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कपाली की जनता ने गठबंधन सरकार को एकमुश्त 12 हजार वोट देकर विजयी बनाने का काम किया था। कपाली वासियों को उम्मीद थी कि पूरे क्षेत्र की दिशा और दशा में परिवर्तन होगी, लेकिन कोई परिवर्तन नहीं हुआ। हरेलाल महतो ने कहा कि 30 साल से कपाली की जो स्थिति बनी हुई है, वह किसी से छिपी नहीं है।
यहां जर्जर सड़कें, गंदे नाले, बिजली कटौती, पेयजल संकट आम बात है। हरेलाल महतो ने कहा कि कपाली वासियों को 12 हजार वोट के बदले जर्जर सड़कें और गंदे नाले का सम्मान मिल रहा है। उन्होंने कहा कि चार साल पहले जिन सड़कों और पानी टंकी का निर्माण कार्य शुरू किया था, वह कार्य आज भी अधूरे हैं। सालभर के भीतर जिन योजनाओं को पूरा किया जा सकता था, उन्हें पूरा करने के लिए चार साल से अधिक समय लग रहा है। इसका अर्थ है कि जनता ने जिन्हें चुना है, उन्हें दायित्वबोध नहीं है। उन्हें विकास के मापदंड का ज्ञान नहीं है।
इस अवसर पर हरेलाल महतो ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि 2024 में परिवर्तन लाने का संकल्प लें, निश्चित रूप से कपाली क्षेत्र का विकास होगा। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग विकास के नाम पर जनप्रतिनिधियों को चुनें, न की भावनाओं में आकर किसी को भी वोट दें।
इस मौके पर कालू अंसारी, शेख आमिर, शेख निजाम, लियाकत अंसारी, कारी इब्राहिम, मुक्ति असीम अंसारी, अफजल अंसारी, शेख नदीम, सुखियान अंसारी, मद्रास अंसारी आदि मौजूद थे।