Spread the love

कुकड़ू फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के कार्यालय और गोदाम का उद्घाटन…

किसानों के मेहनत का सही हक दिलाएगा कुकड़ू फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी सविता महतो…

चांडिल (विद्युत महतो)

Advertisements
Advertisements

भारतीय लोक कल्याण संस्थान संस्थान एवं लघु कृषक कृषि व्यवसाय कंसर्टोरियम न्यू दिल्ली के सहयोग से सेंट्रल स्कीम 10000 एफपीओ के तहत निर्मित कुकड़ू फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड FPO के कार्यालय ,गोदाम, शेयर होल्डर सर्टिफिकेट एवं कुसुम बीज का वितरण कार्यक्रम आज दिनांक 3 नवंबर 2023 को कुकरू प्रखंड परिसर के सामने माननीय इचागढ़ विधायक सविता महतो के गरिमामय उपस्थिति में हुइ।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित इछागढ़ विधायक सविता महतो, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष मधु श्री महतो, एलडीएम वीरेन कुमार सीट , प्रमुख प्रतिमा वाला पातर बीस सूत्री अध्यक्ष नव किशोर हसदा, प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार गोप ,प्रखंड कृषि पदाधिकारी आनंद महतो , बीटीएम हिमांशु कुमार , देवव्रत सिन्हा,बीपीएम जेएसएलपीएस ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर नारियल फोड़ कर और फीता काटकर कार्यालय एवं गोदाम का उद्घाटन किया।

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा 200 शेरहोल्डरों के बीच शेयर होल्डर सर्टिफिकेट एवं कुसुम के बीच का वितरण किया गया।बटर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आइक्लागढ़ विधायक सविता महत्व ने अपने संबोधन में किसान भाइयों को कृषि के क्षेत्र में या क्रांतिकारी कम है कुकड़ू फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड जिसके माध्यम से किसान कम दाम में बीज खाद का क्राय करेगी साथ ही साथ अपने उत्पादन को मार्केट में सीधी बचेगा जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी और हमारा कुकरू प्रखंड कृषि के क्षेत्र में उन्नत तकनीकी को अपनाकर देश के मानचित्र में अव्वल होगा हम इस कंपनी के तरक्की के लिए भगवान से दुआ करते हैं एवं मेरी तरफ से जो भी सहयोग होगा मैं उन्हें अपना पूरा सहयोग देने के लिए दिन-रात तैयार हूं।

आज के पूरे दिन भर के कार्यक्रम में एलडीएम ,प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी और बीपीएम जेएसएलपीएस ने किसानों को एपीओ एवं कृषि से संबंधित केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताएं । जिसमें केसीसी, सब्सिडी, इक्विटी ग्रांट फारवर्ड लिकेज बैकवर्ड लिकेजआदि के बारे में विशेष रूप से जानकारी दिए।संस्था के सचिव कुणाल कुमार सिंह ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देखकर स्वागत और सम्मानित किए।

कार्यक्रम का संचालन भारतीय लोक कल्याण संस्थान के उज्जवल आनंद के द्वारा किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में कुकड़ू फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के फागू राम महतो, सीएफपी कुकड़ू के अनूप कुंभकार अफरोज अंसारी रोहित कुमार विकास कुमार एवं सूरज महतो ने अहम भूमिका निभाई।

Advertisements

You missed