Spread the love

108 महिलाओं ने कलश यात्रा के साथ हुआ सात दिवसीय

भागवत महायज्ञ का हुआ शुभारंभ……

चाण्डिल (विद्युत महतो) ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के कुंदरीलोंग गांव मे मंगलवार को कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत महायज्ञ का शुभारंभ किया गया । पवित्र करकरी नदी के तपोवन घाट से करीब तीन किलोमीटर तक भ्रमण कर कलशयात्रा किया गया। कुन्द्रीलौंग ग्राम वासी व निगमानंद युवा संघ द्वारा आयोजित कलशयात्रा मंे आसपास के गांवों के 108 महिलाओं व बालाओं ने भाग लिया ।

कलशयात्रा के बाद पुजा पाठ कर श्रीमत भागवत कथा महायज्ञ का शुभारंभ किया गया । बृन्दावन धाम के अनुपानंद जी महाराज के द्वारा प्रतिदिन संध्या से श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का रसास्वादन कराया जाएगा । वहीं सुधांसुबाला महिला योगाश्रम बालेश्वर उङीसा के मंजुश्री स्वरूपा ब्रह्मचारिणी माता के सानिध्य मे श्रद्धालुओं ने भागवत कथा महायज्ञ का कलशयात्रा में धन्य हुए । वहीं मद्भागवत कथा महायज्ञ के पुर्णाहुति के साथ ही हरिनाम संकीर्तन का प्रारंभ किया जाएगा ।

वहीं संयोजक बासुदेव चटर्जी ने कह की हमारे कुंदरीलौंग गांव में आज कलशयात्रा किया गया और हरिमंदिर दुर्गा मंदिर प्रांगण मे कलश स्थापना के साथ सात दिवसीय मद्भागवत कथा महायज्ञ का शुभारंभ किया गया । उन्होंने कहा कि बृन्दावन के अनुपानंद जी महाराज के श्रीमुख से भागवत कथा व प्रवचन किया जाएगा ।

मौके पर पंसस अनील सिंह, कार्तिक दास, दोलु चटर्जी , नीपेन गोप,भरत गोप, अशोक लायेक, पुलन दास, लखु दास, गोलोक प्रामाणिक, गीडु नापीत, नीलु लायेक, खुदीराम लायेक आदि उपस्थित थे ।

Advertisements

You missed