Advertisements
Spread the love

चौका-कांड्रा मार्ग पर सीमेंट से लदे ट्रक ने खड़ी दुध

टेम्पो को मारी टक्कर, टेम्पो बंटा दो टुकड़े में,

700 लीटर दुध सड़क पर…..

 

Chandil  – चौका थाना क्षेत्र के चौका-कांड्रा मार्ग के नुतनडीह के पास तेज रफ्तार की कहर देखा गया । बुधवार अहले सुबह खड़ी सुधा दुध के भेन को सीमेंट से लदा ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी । इस सड़क दुर्घटना में टेंपो पर लदा सुधा दुध सड़क पर बह गया. वहीं ट्रक पर लदा सीमेंट का कई बोरा पुल के नीचे नाला में गिरा गया. दुर्घटना में ट्रक के चालक को हल्की चोटे वही बताया जा रहा है कि सुधा टेम्पों गम्हरिया से दुध लेकर चौका और रांगामाटी तक सप्लाई करता है । टेम्पों नुतनडीह गांगुली लाईन होटल के समीप दुध देने के लिए गाड़ी खड़ा किया था ।

चौका जाने के दौरान टेंपो का चालक नुतनडीह के सामने गांगुली लाइन होटल पर रूका था. इसी दौरान कांड्रा की ओर से सिमेंट लेकर चौका की ओर जा रहा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे टेंपो से जा टकराया. इसके बाद होटल के छज्जे को तोड़ते हुए चौका-कांड्रा सड़क पर बने पुल पर पलट गया. टक्कर इतना जोरदार था कि टेंपो दो हिस्से में बंट गया. वही चौका की और से तेज रफ्तार से सीमेंट से लगा ट्रक अनियंत्रित होकर भेन को जोरदार टक्कर मारी और पुल पर पलट गया । सीमेंट की कई बोरी नाले में गिर गया । और टेम्पो दो भाग में टुट गया ।टेम्पो में 700 लिटर दुध लदा हुआ था टक्कर लगने से सड़क पर बह कर बर्बाद हो गया । तत्काल सूचना पर धर्मराज कुमार ने बताया की दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है ।

 

You missed