Spread the love

एक्यूप्रेसर परिषद झारखंड शाखा टाटीसिलवे में धूमधाम से एक्यूप्रेसर दिवस मनाया गया …

नामकुम (अर्जुन कुमार)। झारखंड एक्यूप्रेशर दिवस के अवसर पर एक्यूप्रेशर परिषद झारखंड शाखा टाटीसिलवे में धूमधाम से एक्यूप्रेसर दिवस मनाया गया । मुख्य अतिथि भूतपूर्व सांसद रामटहल चौधरी व विशिष्ठ अतिथि न्यायाधीश महेंद्र प्रसाद भूतपूर्व सचिव झारखंड विधानसभा जीबीएसआर प्रसाद रोहिणी साइंस क्लब डॉ मधुसूदन पांडे सचिव एक्यूप्रेशर परिषद झारखंड शाखा दिनेश सिंह अध्यक्ष एक्यूप्रेशर परिषद टाटीसिलवे थाना प्रभारी मनोज कुमार रहें ।

Advertisements

अथितियों ने बताया वर्तमान समय मे एक्यूप्रेसर को गांव के घर घर तक पहुंचाने की आवश्यकता है । डॉ मधुसूदन पांडे ने बताया की एक्यूप्रेशर प्राचीन पद्धति है डॉक्टर स्वर्गीय लालचंद बागड़िया के नेतृत्व में एक्यूप्रेशर रांची के माहेश्वरी सभा में स्टार्ट किया गया पर उनके निधन के बाद 2 अप्रैल 2018 में एक्यूप्रेशर के सचिव के तौर पर डॉक्टर मधुसुदन पांडे को नियुक्त किया गया और एक्यूप्रेशर परिषद झारखंड शाखा का गठन किया गया ।

एक्यूप्रेशर द्वारा जटिल से जटिल बीमारियों का निदान सम्भव है । 2024 एवं 2025 में 9 एक्यूप्रेशर सेंटर पतरातू गोला लोहरदगा सिमडेगा एवं चाईबासा में खोलने की प्रतिक्रिया चल रही है साथ ही साथ आम जनों को सहयोग करने की अपील की गई । इनकम टैक्स की धारा जी 80 के माध्यम से सहयोग करने की अपील की गयी । ललिता कुमारी पूजा कुमारी मुनमुन मालाकार उमाशंकर मालाकार लकी नारायण मुंडा तापशचंद महतो राघव नाथ वीदिया नरेश महतो बलराम महतो महेंद्र प्रसाद और जीबीएस आर प्रसाद को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया न्यायाधीश महेंद्र प्रसाद को एक्यूप्रेशर संजीवनी एवं जीबीएसआर प्रसाद को एक्यूप्रेशर मित्र मुकेश कुमार को एक्यूप्रेशर गोल्ड सम्मान पत्र दिया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश मिश्रा अर्चना मिश्रा प्रदीप पांडे मदन मोहन मिश्रा सुरेंद्र ठाकुर प्रोफेसर लखन मिश्रा दीपक पांडे सुजीत ठाकुर का अहम योगदान रहा । धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर संदीप पांडे के द्वारा किया गया ।

Advertisements

You missed