Spread the love

हेवन के समीप रेलवे लाईन से एक युवक ट्रेन से कटकर दी जान….

चाण्डिल (परमेश्वर साव) चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह थाना अंतर्गत हेवन गांव के समीप ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई l मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है l जानकारी के अनुसार गांव के समीप चांडिल-मुरी रेलखंड पर हेवेन गांव के समीप नीमड़ी थाना की पुलिस ने रेल लाइन पर एक युवक की लाश बरामद की l बताया जा रहा है कि युवक की मृत्यु ट्रेन से कटकर हुई है l युवक की उम्र लगभग 25 वर्ष है l नीमडीह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृत युवक विक्षिप्त प्रतीत हो रहा है l पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l  पुलिस मृतक की पहचान करने में जुट गई है l