सीआई खेलाराम मांझाी को एसीबी जमशेदपुर की टीम ने नगद
5000 घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा, मामला भू-प्रमाण पत्र के एवज
में 30 हजार रूपये मांगा था….
चांडिल (विद्युत महतो) सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह में आज सुबह-सुबह एसीबी ने नीमडीह अंचल कार्यालय से सीआई खेलाराम मांझी को रंगे हाथ घुस लेते हुये गिरफ्तार कर जमशेदपुर कार्यालय लाया गया । बता दें कि प्रशांत कुमार महतो जानुम पलासडीह का विस्थापित है जो वर्तममान में चांडिल स्टेशन बस्ती शिवपुरी कॉलोनी में निवासी है । उनके द्वारा नीमडीह स्थित उगडीह में खाता नं 62,प्लॉट नं 42,रकवा 6 डी. 2005 में भूखण्ड को खरीदा गया था । प्रशांत कुमार महतो आपने जमीन का भू प्रमाण पत्र के लिये नीमडीह अंचल कार्यालय में तीन माह पूर्व आवेदन दिया था ।
जिसे लेकर कार्यालय का चक्कर काट रहा था । वही प्रशांत कुमार महतो ने बताया की खेलाराम महतो ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि 30 हजार रूपया लगेगा नहीं तो काम नही होगा । प्रशांत ने बताया की पूर्व में 10 हजार रूपया नगद दिया था । खेलाराम मांझी ने 20 हजार रूपया मांगा पर मैं देने में असमर्थ जताया । इस मामले को लेकर जमशेदपुर एसीबी को लिखित शिकायत किया और मेरे शिकायत पर सत्यापन करते हुये आज मैं 5000 हजार रूपाये नगद दिया और एसीबी ने रंगे हाथ अंचल कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया । खेलाराम मांझी नीमडीह अंचल का कार्यचारी के पद पर कार्यरत है अतिरिक्त पदभार सीआई के पद पर कार्यरत है । सीआई को निगरानी विभाग की टीम जमशेदपुर लेकर रवाना हो गई।
