Spread the love

कार्टून आर्ट के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं

कलाकार सौरभ….

सरायकेला। सरायकेला खरसावां जिले में इन दिनों सड़क दुर्घटना और सड़क दुर्घटना में मरने वालों की घटना आम हो चली है। बावजूद इसके एक सड़क दुर्घटना के पीछे के दर्द को एक भुक्तभोगी परिवार ही समझ पाता है। सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण को लेकर जन जागरूकता के साथ-साथ इसके दर्द को दिखाने का प्रयास चांडिल के युवा कलाकार सौरभ प्रमाणिक कर रहे हैं।

 

 

वे अपने कार्टून आर्ट के माध्यम से सड़क दुर्घटना के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। जिससे उनका कार्टून आर्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हो रहा है। पिछले कुछ महीनों में सड़क दुर्घटना में कई लोगों के जान गवाने की घटना को देखते हुए सौरभ प्रमाणिक ने लोगों को जागरूक करने के लिए कार्टून आर्ट बनाएं। और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए।

 

 

 

 

जिसे देख कर लोग कार्टून आर्ट के पोस्ट को काफी शेयर कर रहे हैं। कार्टून आर्ट में सड़क दुर्घटना के कारण घायल व्यक्ति को मदद नहीं मिलने से मृत्यु हो चुकी है, जैसे दृश्य को दर्शाया गया है। इसके साथ ही सड़क दुर्घटना में ऐसे लोगों को भी दर्शाया गया है जो मदद करने के बजाय स्मार्ट फोन से फोटो खींचते हुए देखे जा रहे हैं। इससे पूर्व कलाकार सौरव प्रमाणिक ने चांडिल के खराब सड़कों से उड़ती हुई धूल को कार्टून आर्ट के माध्यम से दर्शाते हुए काफी प्रचलित किया था।

 

बताते चलें कि जमशेदपुर के साक्ची स्थित रविंद्र भवन में टैगोर स्कूल ऑफ आर्ट्स से फाइन आर्ट्स में डिप्लोमा की पढ़ाई पूरी करने वाले 19 वर्षीय सौरभ प्रमाणिक को विभिन्न स्तर पर पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। जिसमें वर्ष 2020 में आर्टिस्ट ऑफ द ईयर के साथ-साथ शिल्पायन की ओर से आयोजित इंटरनेशनल आर्ट कंटेस्ट 2020 में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। लॉकडाउन के दौरान इनके द्वारा बनाई गई लॉकडाउन और लॉकडाउन के दर्द की पेंटिंग काफी मशहूर हुई।

Advertisements

You missed