Spread the love

जमीन अधिग्रहण मुआवजा को लेकर

कुकडु अंचल में आदारडीह मिलन चौक

32 सड़क के मुआवजा के लिए विधायक

की उपस्थिति में लगाया गया कैम्प…..

 

चाण्डिल (विद्युत महतो) : सरायकेला खरसावां जिला के कुकडु प्रखंड परिसर में शुक्रवार को ईचागढ़ विधायक सविता महतो व जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो की उपस्थिति में भुअर्जन द्वारा कैम्प लगाया गया ।

आदारडीह से मिलनचौक सड़क चौड़ीकरण में अधिग्रहण किया गया जमीन का अधिकांश रैयतों को नोटिस नहीं मिलने व रैयतदारों को मुआवजा के संबंध में जानकारी भी सही ढंग से प्राप्त नहीं होने का शिकायत पर भु अर्जन कार्यालय द्वारा शिविर लगाकर प्रभावित गांवों के प्रति रैयतों को चिन्हित कर नोटिस तामिल किया जा रहा है ।

शिविर लगाकर कुकडु प्रखंड के अधिग्रहीत जमीन का सभी रैयतों को खतियान, हाल रसीद, बंशावली , बैक खाता, आधार, वोटर आइडी आदि के साथ स्वयं उपस्थित होकर मुआवजा का कोरम पुरा करने के साथ ही रैयतों का किसी भी तरह का शिकायत या फरियाद का मुआवजा हेतु निपटारा पर उचित कदम उठाया जा रहा है । वहीं भु अर्जन विभाग के द्वारा मौजा के हिसाब से अलग-अलग दरों से भुगतान का लिस्ट भी टांगा गया।

वहीं विधायक सविता महतो ने कहा कि भुअर्जन के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमे शनिवार को भी मुआवजा संबंधी मामले का निपटारा किया जाएगा। मालुम हो कि उक्त केंप चार से लेकर आठ अगस्त तक चलेगा।मौके पर विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो, बीडीओ राकेश गोप, बीस सुत्री अध्यक्ष शक्ति महतो, सुनील महतो, इन्द्रजीत महतो, नंवकिशोर हांसदा, कृतिवास महतो, शमशेर अली, सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Advertisements

You missed