Spread the love

कांदरबेड़ा दोमुहानी सड़क पर कार और मोटरसाइकिल का भिड़ंत, मोटरसाइकिल

चालक गंभीर रूप से घायल  घंटों सड़क पर पड़ा रहा ,

मंजीत सिंह ने घायल को पंहुचाया एमजीएम……

चण्डिल ( परमेश्वर साव)   : सरायकेला खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत एनएच 33 को जोड़ने वाली दोमुहानी कांदरबेड़ा सड़क पर लक्ष्मी ईटा भाटा के समीप भीषण सड़क हादसा में कांदरबेड़ा निवासी 35 वर्षीय काला मांझी जमशेदपुर की ओर से अपने घर जाने के क्रम में विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही अज्ञात कार ने सामने से सीधी टक्कर मार दी ।

वही कार चालक कार लेकर फरार हो गया । जिसमें काला मांझी का दायां पैर को चक्का से कुचलने से टूट गया । जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे काफी देर तक पड़ा रहा । घटना स्थल पर ज्यादा देर तक पड़े रहने के कारण उनके पैर से काफी खून बह चुका था । जब राहगीरों की नजर उस पर पड़ी और कपाली पुलिस घटना की जानकारी दी गयी । इसी क्रम में उसी रास्ते से गुजर रहे मंजीत होटल के मालिक मंजीत सिंह ने मानवता का परिचय देते हुए अपने निजी वाहन से घायल काला मांझी को इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल लेकर गया । घायल काला मांझी को मंजीत सिंह एवं ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल ले जाने के उपरांत घटना स्थल पर पहुंच कर कपाली पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है ।

राजू गोराईं (स्थानीय)

You missed