चोगा के डीलर भरत कुमार के खिलाफ महिलाओं विधायक सविता महतो को किया शिकायत, दो दिनों में समस्या का होगा निदान…..
चाण्डिल (विद्युत महतो ) ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के चोगा गांव के जन वितरण प्रणाली दुकानदार भरत कुमार के खिलाफ ग्रामीणों महिलाओं ने विधायक सविता महतो को शिकायत किया। ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि भरत कुमार द्वारा पिछले अप्रैल माह का फ्री एवं हर महीने मिलने वाला राशन नहीं दिया गया । शिकायत सुनने के बाद त्वरित करवाई करते हुए विधायक सविता महतो ने क्षेत्र से ही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ईचागढ़ को फोन के माध्यम से उक्त बातों की जानकारी दिया एवं तत्काल करवाई करते हुए दो दिनों के अंदर राशन वितरण करने का निर्देश दिया । ईचागढ़ के खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी सुनील कुमार ने विधायक को आश्वासन दिया कि जो भी शिकायत है उसका निपटारा करते हुए दो दिनों के अंदर राशन वितरण करवा दिया जाएगा।मौके पर कई ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थी।
Related posts:
पोटका : तेतला में आदिवासी भूमिज- समाज झारखंड की ओर से जयपाल सिंह सरदार के अध्यक्षता में, एक बैठक का...
चांडिल:श्याम प्रेमी रघुनाथपूर से चांडिल 12 km हाथो मे बाबा श्याम का निशान ले पैदल चल कर चांडिल श्याम...
बहरागोड़ा: नेकड़ाकाड़न टोला में ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत सौर ऊर्जा से संचालित जलमीनार का टंकी मे...
