Spread the love

विधायक सविता महतो ने एनएचआई के डायरेक्टर व पाटा टोल प्लाजा के संवेदक संग किया बैठक….

चांडिल अनुमंडल के निजी वाहन पर टोल टैक्स नहीं लेने पर किया विचार विमर्श….

चांडिल (सुदेश कुमार)  : चांडिल प्रखंड क्षेत्र के एन एच 33 पाटा टोल प्लाजा पर 2 अगस्त से टोल टैक्स वसूली शुरू हो गई है। वही पाटा में टोल टैक्स शुरू होने से ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चांडिल, निमडीह, कुकड़ू व ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने लोगों के समस्या को देखते हुए मामले को संज्ञान में लेकर एनएचआई के डायरेक्टर कपूर साहब व पाटा टोल प्लाजा के संवेदक आशु पारीख संग बैठक किया।

इस दौरान विधायक ने एनएचएआई के अधिकारियों से ईचागढ़ विधानसभा के जनता के निजी वाहनों, स्कूली बस व कृषि में लगे उपकरण जैसे ट्रैक्टर आदि पर टोल टैक्स नहीं लेने का आग्रह किया। विधायक के मांग पर एनएचआई व पाटा टोल प्लाजा के संवेदक ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों के निजी वाहनों पर टोल टैक्स नहीं लेने पर सकारात्मक पहल की सहमति जताई।

मौके पर केंद्रीय सदस्य गुरुचरण किस्कु, पप्पू वर्मा, काबलु महतो, पूर्व जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश लायेक,अरुप सिंह आदि उपस्थित थे।

Advertisements

You missed