Spread the love

आग की चपेट में आने से दो दुकान जलकर हुई राख, 30 हजार

की परिसंपति जल कर खाक…..

चाण्डिल – सरायकेला खरसावां जिला के चौका थाना अन्तर्गत चौवलीवासा ग्राम स्थित एन एच 33 पेट्रोल पंप के समीप लगभग शाम के 4 बजे एक दुकान में अचानक आग लग गयी आग की लपटे इतनी तेज थी की देखते-देखते दूसरे जल कर राख हो गया । वही दुकान मालिक नित्यानंद मंडल एवं करमु महतो ने बताया की दुकान में भी आग की चेपेट में आने से दोनांे दुकान मिला कर लगभग 30 हजार रूपये की क्षति हुई।

Advertisements

सूचना पाकर भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी आकाश महतो पहुंचे तथा चौका थाना प्रशासन व दमकल विभाग को सूचना किया । युवा नेता आकाश महतो ने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से काफी हद तक आग को बुझाने में सफलता मिल गयी थी। अंत में दमकल विभाग के सहयोग से आग बुझाने में सफलता मिली । मौके पर नयन सिंह , ज्ञानी सिंह , राजेश महतो, दयाल पांडे , नयन हालदार आदि मौजूद थे ।

Advertisements

You missed