Spread the love

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आपने परिवार के संग पहुंचे सोहराय पर्व मनाने ननिहाल….

सोहराय पर्व में मांदर की थाप पर उठाया गोरु खुटांन का लुफ्त

चाण्डिल – (परमेश्वर साव) सरायकेला-खरसावां जिले के चाण्डिल स्थित घाधकीडीह में झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पिता पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन व पूरे परिवार के साथ सोहराय पर्व मनाने पहुंचे । वही 2 बजे अपने ननिहाल पहुंचे और जहां पारंपारिक रीति रिवाज के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का पारंपरिक रीति रिवाज के साथ भव्य स्वागत किया गया ।

Advertisements
Advertisements

इस दौरान उनके साथ मां रुपी सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन छोटे भाई बसंत सोरेन की पत्नी मालती सोरेन, दीदी अंजली सोरेन सहित परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे । वहीं मौके पर उपस्थित अपने मामा और संथाल समाज के तमाम बुद्धिजीवियों के साथ गर्मजोशी से मिले और ननिहाल में बने पारंपारिक व्यंजन गुड़ पीठा का लुफ्त उठाया और बचपन के दिनों में यहां बिताए गए यादों को साझा किया उन्होंने राज्य वासियों को सोहराय की शुभकामनाएं दी मुख्यमंत्री ने कहा 2 साल के वैश्विक त्रासदी के बाद हम लोग पर्व मना रहे हैं आदिवासी समाज के लोगों का सोहराय के दिन जुटान होता है । परिवार के लोग एक दूसरे के साथ मिलते हैं और अपनी सभ्यता एवं संस्कृति का निर्वहन करते हैं । उन्होंने कहा पर्व त्योहार के माध्यम से ही संस्कृति की रक्षा हो सकती है इस दौरान ननिहाल में मांदर की थाप पर गोरु खुटा का लुफ्त भी उठाया । मौके पर उपस्थित हुए ईचागढ़ विधायक सविता महतो, जुगसलाई विधायक मंगल कालिन्दी, केन्द्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, तरूण दे, ओम लायक सहीत और जिले के सैकड़ां झामुमो कार्यकर्त्ता एवं

मुख्यमंत्री के ननिहाल आने पर पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद था. धातकीडीह में कोल्हान के डीआईजी अजय लिंडा, सरायकेला-खरसावां जिला के उपायुक्त आरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश, एडीसी सुबोध श्रीवास्तव, अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह समेत जिले के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

Advertisements

You missed