नीमडीह थाना के हत्या और लूट के दो अलग-अलग मामलों में
तीन आरोपी को भेजा गया न्यायिक हिरासत में..
चाण्डिल: (कल्याण/परमेश्वर) बुधवार को चाण्डिल अनुमण्डल पुलिस कार्यालय चाण्डिल में नीमडीह थाना के दो अलग-अलग मामले में तीन आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । वही अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि कल चाचा और भतिजे में तलाब से मछली मारने को लेकर आपस में विवाद हुआ ।
भतीजा लखीराम सिंह ने चाचा शिवचरण सिंह को शराब पीलाकर लाठी डांडा और पत्थर से कुचकर मार डाला । वही 45 वर्षीय शिवचरण सिंह की घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना नीमडीह थाना अंतर्गत चेलियामा टोला जाहीरटांड़ की है । वही संजय सिंह ने मामले का उदभेदन करते हुए बताया कि मृतक शिवचरण सिंह कि उसके भतीजे लखीराम सिंह को पुलिस ने हत्या आरोपी में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है । हत्या में प्रयुक्त लाठी डंडे की भी बरामदगी कर ली गयी है ।
वही डीएसपी चाण्डिल ने दूसरी घटना 12 अक्टूबर को नीमडीह थाना के केतुंगा में ट्रेक्टर चालक निर्मल महतो से एक स्मार्टफोन और नगद 1150 रुपए लूट की वारदात को अंजाम देने के आरोप में नीमडीह थाना क्षेत्र के आदारडीह निवासी प्रशांत दास और सपन दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है लूटकांड में लूटी गई मोबाईल फोन और नगद 750 रूपए और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया है
