Spread the love

सोहराय (वांदना) पर्व के अंतिम दिन कुरुकतोपा में बैल खुंटान

का हुआ भव्य आयोजन, दर्शको की उमड़ी भीड़ ..

चांडिल (परमेश्वर साव ) :  अनुमण्डल क्षेत्र के ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत आदिवासी बहुल संथाल समुदाय क्षेत्र कुरुकतोपा में ग्रामीणों द्वारा सोहराय पर्व (वांदना) अंतिम दिन बैल खुंटान का भव्य रूप से आयोजन किया गया l जिसमे बैलों को लकड़ी की खुंटा में बांधकर घर के महिलाओं ने अपने पारम्परिक परिधान में सजधज कर सुप से चुमावड़ा किया l जहाँ विधिवत रूप से बैलों की पूजा करने के बाद खुंटान का शुभारंभ किया गया l इसके उपरांत ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़े व चमड़े की खाल के साथ बैलों को गीत गाकर जमकर नचाया l अपना पारम्परिक त्योहार को पुरे हर्षोल्लाष के साथ मनाने के लिए सेकड़ो की तदाद में ग्रामीणों का महाजुटान हुआ l इस अवसर पर नायके बाबा,परानिक बाबा, मांझी हाड़ाम, सुदामा हेम्ब्रम,मुकेश हेम्ब्रम, महेश्वर हेम्ब्रम,कालीपद हांसदा, आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे l

Advertisements

You missed