Spread the love

चाण्डिल भाग 05 जिला परिषद की स्क्रुटनी में दो प्रत्याशी का नांमाकन रद्द, अब 3 प्रत्याशी मैदान में ….

चुनावी दंगल में पिंकी लायेक और अष्टमी रविदास

आमने- सामने …..

चाण्डिल (सुदेश कुमार) त्रिस्तरीय चुनाव का बिगुल बजने के साथ सभी प्रत्याशी लुभाने वादे के साथ क्षेत्र का दौरा प्रारंभ कर चुके है । किसी प्रत्याशी को जन सर्मथन मिल रहा है तो दुसरी और समर्थन की तलाश में भटक रहे है । खबर के माध्यम से चाण्डिल भाग 05 के लिये कुल 5 महिलाओं ने पर्चा भरा था । स्कुटनी में पुनम देवी को जाति प्रमाण से संबंधित मामले में रद्द किया गया ।

Advertisements
Advertisements

वही वर्ष 2015 के चुनाव में बार्ड सदस्य चुनाव के दौरान आय-व्यय का ब्यौरा चुनाव आयोग को नही दिये जाने के कारण मुन्नी लायेक का नामांकन को रद्द कर दिया गया । स्कुटनी के वाद प्रथम चरण के चुनाव के चाण्डिल भाग 05 में प्रत्याशी 3 रह गये है । जिसमें निर्वतमान जिला परिषद् सदस्य ओम लायेक की पत्नी पिंकी लायेक, लक्ष्मी कालिन्दी, अष्टमी रविदास चुनावी मैदान में है ।

पिंकी लायेक प्रत्याशी जिला परिषद् चाण्डिल भाग 05 की प्रत्याशी:-

निवर्तमान जिला परिषद् ओम लायेक की पत्नी पिंकी लायेक ने जनता के बीच आपने पति के द्वारा विकास योजना को धरातल में उतारने में सफल रहा है । पिंकी लायेक उन्ही के अधूरे कार्य और लक्ष्यों को जनता तक पहुंचान चहती है । महिला और युवाओं को रोजगार दिलाने की दिशा में सफल प्रयास करेगी।

अष्टमी रविदास प्रत्याशी

वही चांडिल भाग संख्या 5 से जिला परिषद सदस्य की प्रत्याशी अष्टमी रविदास त्रिस्तरीय चुनाव में पहली बार अपना भाग्य अजमारही है । ऐसे में आपना जनाधार तलाश रही है । इसी क्रम में जिला परिषद् सदस्य पद पर मुन्नी लायक को आयोग्य घोषित करते हुये नामांकन रद्द कर दिया गया । वही स्क्रूटनी में प्रत्याशी घोषित होने के बाद अष्टमी रविदास चांडिल के भुइयांडीह में मुन्नी लायक के घर पहुंची। जिसे लेकर मुन्नी लायक का आशीर्वाद और समर्थन प्राप्त हुआ । इस दौरान मुन्नी लायक एवं पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी घासीराम लायक ने आशीर्वाद दिया और इस बार के चुनाव के लिए अपना समर्थन देने का वादा किया । अष्टमी को विजयी बनाने के लिए वे ग्रामीणों के बीच जाकर अपील करेंगे।

अब तय करेगी जनता :-

स्क्रुटनी के बाद भाग 5 क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है । हलांकी सूरज आपनी ताप बढ़ा रहा और गर्मी का पारा बढ़ गया है । ऐसे में भाग 05 में कुल 5 प्रत्याशी नामांकन कराया गया था जिसमें दो प्रत्याशी का नामांकन रद्द होनों से चुनावी माहौल दो तरफा देखा जा रहा है । पिंकी लायेक के हाथ में पति के पूर्व कार्ये और महिलाओं को संगठीत करना और युवाओं को रोजगार से जोडने के एजेंडा पर जनता के बीच जा रहा है । वही अष्टमी रविदास राजनिति के दौड़ में अपना नई पारी शुरूवात कर रही है अपनी जमीर को तलाश रही है । इस दौर में मुन्नी लायेक और घारी लायेक के द्वारा अष्टमी में समर्थन देने से अष्टमी रेस का घोड़ा बन गयी है ।

अब देखना है कि भाग 05 का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दोनी ही प्रत्याशी के लिए रास्ता आसान नही है देखना है कि जनता अपनी गॉव की सरकार के गददी पर किसे बैठाती है ।

Advertisements

You missed