Spread the love

जनसंख्या नियंत्रण और पर्यावरण

संरक्षण के प्रति जन जागरण उड़िसा

से चाण्डिल पहुंची, विघालय प्रबंधक ने

आगतुओं का किया भव्य स्वागत

किया गया ….

चाण्डिल (परमेश्वर साव): जनसंख्या नियंत्रण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन जागरण के लिए ओड़िशा से नई दिल्ली के लिए निकला साईकिल जत्था सोमवार की शाम चांडिल पहुंचा । जन जागरण साईकिल जत्थे में कुल 75 सदस्यीय टीम उड़िसा से दिल्ली के लिए रवाना हुई इस दौरान चाण्डिल पहुंचे । आजादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर बाघा जनित स्मृति परिषद के तत्वावधान में बलिया पाल ओड़िशा से साइकिल रैली निकाली गई है बाघा जतिन के बलिदान दिवस के अवसर पर 10 सितंबर को बलिया पाल से साइकिल रैली नौरंगराय सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर पहुंची और प्रबंधन के द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।

Advertisements
Advertisements

ओड़िशा से बहरागोड़ा, घाटशिला होते हुए रैली सोमवार की शाम चांडिल पहुंची स चांडिल में नौरंगराय सूर्यादेवी सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर में सभी यात्रियों के लिए रहने व खाने-पीने की व्यवस्था की गई है साइकिल रैली में शामिल सभी लोगों के लिए खाने-पीने और ठहरने की व्यवस्था की गई । स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य सुब्रत चटर्जी, चितरंजन सिन्हा, देवाशीष मंडल, जगन्नाथ पुरीदा, भास्कर मिश्रा, विकास, नकुल, रामविलास, राहुल आदि शमिल थे ।

Advertisements

You missed