सुकलाल आसनबनी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी लिए पर्चा
भरा, पंचायत वासीयों से अपील किया विजय के बिगुन के साथ
क्षेत्र के विकास का कर्म पथ बनेगें …..
चाण्डिल (विद्युत महतो ) आसनबनी पंचायत के मुखिया पद के लिये सुकलाल पहाड़िया ने आज चाण्डिल प्रखण्ड में नामांकन किया । नामांकन के बाद सुकलाल पहाडिया ने आपने परिवार और आदिम जनजाती बस्ती पहुंचा । बुजुर्गाें से आशीर्वाद लेकर क्षेत्र में विकास और भष्ट्राचार को खत्म करने का वादा किया ।
वही सुकलाल पहाड़िया जुझारू नेता के साथ समाजिक कार्यकर्ता के रूप में क्षेत्र से जुड़ा रहा है । पीछले सरकार ने दलमा इको दलमा इको सेंसिटिव जोन को प्रभाव में लाने की योजना को आन्दोलन कर लगभग 85 मौजा को दलमा इको सेंसिटिव जोन से निकाल कर आम जनजीवन को सुरक्षित करने का काम किया वही लोगों को अधिकार दिलाने और जल जंगल जमीन की आन्दोलन को सफल बननाने को लेकर जेल यात्रा भी करना पड़ा ।
जिसमें 1 -दुलू भूमिज ,पिता- इन्दु भूमिज के जमीन को बचाने के जुर्म में जेल जाना पड़ा, 2 -भूमिज के संस्कृतिक और हाड़साली को अतिक्रमण को रोकने पर के क्रम ,3- दलमा तराई के चारों तरफ के निवासियों को दलमा इको सेंसिटिव जोन के कानुनी दुष्प्रभाव के कारण वन विभाग से सुरक्षित करने के आन्दोलन को तेज करने , 4- संथाल समुदाय को जमीन के हक दिलाने के जूर्म में जेल, जाना पड़ा ।
वही सुकलाल पहाड़िया ने जनता से अपील किया कि समाज के ठेकेदारों ने कौन सा खेल हमारे साथ नही खेला। वही गुरूचरण कुम्हार ने बताया की चाडिल प्रखण्ड में ,प्रथम बार आदिम जनजाति के परिवार से शिक्षित,सुयोग्य, झुझारू व कर्मठ नेता सुखलाल पहाड़िया उद्देशों के साथ चुनाव मैदान में उतरे है ।