Spread the love

10 दिसम्बर को वृहद रूप से मानेगा पारगना महाल की जयंती समारोह,

होगा ओर्केस्ट्रा का आयोजन….

CHANDIL (परमेश्वर साव)   : पातकोम दिशोम मांझी पारगाना महाल दिवंगत नकुल बेसरा की जयंती की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक ईचागढ़ थाना अंतर्गत पारगाना चौक टीकर सामुदायिक भवन में संपन्न हुआ l बैठक में आगामी 10 दिसंबर को पारगना महाल के जयंती समारोह को वृहद रूप से परगाना चौक टिकर में मनाए जाने की योजना को लेकर एक अतिमहत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई l जिसमें कार्यक्रम को हर तरह से सफल बनाने को लेकर विभिन्न पहुलओं पर विंदुवार चर्चा की गई l वहीं सभा को संबोधित करते हुए पारगाना बाबा रामेश्वर बेसरा जी ने तमाम गांवो के मांझी मोड़ें नायके गोडेद सभी को आने के लिए आह्वान किया । इस अवसर पर पातकोम दिशोम पारगना बाबा मान रामेश्वर बेसरा, समाजसेवी गुरुचरण किस्कू ,सुकराम हेम्ब्रम, सुधीर किस्कू, श्यामल मार्डी, गुरूपद मार्डी आदि सैकड़ों समाजिक लोग उपस्थित थे।

उक्त सभा में लिया गया निर्णय :

  1.  10 दिसंबर 2022 को मनेगा पारगाना जंयती.
  2.  विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम का होगा आयोजन, जिसमें गायिका कल्पना हांसदा का ओर्केस्ट्रा भी शामिल है.
  3. दासांय ,काराम, सोहराय नृत्य होंगे प्रस्तुत.
Advertisements

You missed