Advertisements
Spread the love

चांडिल सड़क हादसा  :

तेज रफ्तार की कहर ने फिर एक युवक की ले ली जान, एक

गंभीर रूप से घायल

चांडिल (सुदेश कुमार) लगातार एक सप्ताह में एनएच 33 पर दुर्घटना से दर्दनाक 5 की मौत हो चुकी है । पीछे गुरूवार को बरकाखाना से आ रहे रिर्टयर आर्मी के परिवार में कुल 4 लोगों की मौत दो गंभीर रूप से घायल है । घटना नारगाडीह के समीप हुई ।

वही आज रविवार को चाण्डिल स्थित जयदा के रिवर ब्यू होटल के समीप आदित्यपुर के मांझी टोला के दो युवक पूजा कर लौटने के क्रम में दुर्घटनाग्रस्त होगा । जिसमें एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गयी । जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज हेतु एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेज दिया गया। घटना करीब शाम के चार बजे की है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया रांची से जमशेदपुर जा रही बाइक एवं गलत दिशा से आ रही चेचिस ने बाइक सवार दोनों युवक को जोरदार टक्कर मार दिया। चेचिस की रफ्तार काफी तेज थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर भाग रहे चेचिस को पीछा कर पकड़ लिया। चांडिल थाना क्षेत्र में पिछले 3 दिनों के अंदर पांच लोगो की सड़क दुर्घटना में जान जा चुकी है। चांडिल थाना प्रभारी शंभू शरण दास ने बताया की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

You missed

राजनगर : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के नेतृत्व में निकाला गया तिरंगा यात्रा…