जल,जंगल,जमीन और आदिवासीयों के हितैशी
सुकराम हेम्ब्रम के विरोध जमीन रैयतदारों ने रैली
निकाली और पुतला दहन किया । जमीन दलालों के
नाम उपायुक्त को एक ज्ञापांक सौपा……
चाण्डिल (परमेश्वर साव) – सरायकेला जिला के नीमडीह में शनिवार को जल, जंगल जमीन की रक्षा और अदिवासीयों के हक अधिकार दिलाने वाले के सुकराम हेम्ब्रम के खिलाफ स्थानीय आदिवासी समुदाय सड़क पर उतर कर पुलला दहन किया । जिसे लेकर भुमि रक्षा संधर्ष समिति के बैनर तले आदरडीह के पांच मौजा के ग्रामीण आक्रोशित हो कर सुकराम हेम्ब्रम के खिलाफ मौर्चा खोल दिया । नीमडीह मोड़ पर कम्पनी प्रबंध की पुतला दहन किया ।
रैली के रूप में नीमडीह अंचल के कार्यालय पहुंचकर उपायुक्त के नाम जमीन दलालों के खिलाफ ज्ञापांक सौपा । वही ग्रामीणों का आरोप है कि सुकराम हेम्ब्रम आदिवासीयों को बहला फुसलाकर और जमीन को सरकारी योजना बता कर ओने पौने दामों पर बेचने के लिए कई प्रकार के हथकड़े अपना रहे है । ग्रामीणों ने वताय की यह सरकारी योजन के तहत कम्पनी स्थापित किया जा रहा है । और जमीन के कागजात मांगी जा रही है
वही ग्रामीण महिला ने कहा की हमारी जमीन को 11 लाख दिया जा रहा है और कम्पनी से 20 लाखों दलाली लिया जा है । जिसकों लेकर ग्रामीणों आक्रोश होकर सुकराम के खिलाफ रैयतदारों ने नाराजगी जाहिर करते हुये बैनर और पोस्टर में लिखा है कि सुकराम हेम्ब्रम होश मे आओं जमीन दलाली बंद करों । हाथों में तख्तियां लिए रैली में शामिल लोग कंपनी प्रबंधन और जमीन दलाल के खिलाफ नारे लगा रहे थे.
रैली में सुनील सिंह, विरधान मार्डी, शक्तिपद मंडल, शिबू मार्डी, शंभू माहली, रुप सिंह सरदार, सचिंद्र महतो, हरिदास महतो, हरेकृष्ण सरदार, शरत चंद्र मंडल, पटल महतो, सोमवारी देवी, उर्मिला सिंह, भकतू महतो, लवकिशोर महतो, अशोक कुमार महतो, ठाकुर सिंह महतो, तरणीसेन महतो, सुरेंद्र सिंह, परशुराम सिंह, अंबिका सिंह, फूलमनी सिंह, शंकर सिंह सरदार, बिदु भूषण महतो समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.