नीमडीह के तिल्ला व आंडा में विधायक ने किया दो सौ केवीए ट्रांसफार्मर
का उद्घाटन…..
चांडिल (विद्युत महतो) विधायक सविता महतो ने गुरुवार को नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के तिल्ला व आंडा में दो नए एक सौ केवीए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन विधिवत फीता काटकर किया। मालूम हो की नीमडीह के तिल्ला व आंडा गांव में विगत दिनों ट्रांसफार्मर खराब होने से लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लोगो ने इसकी जानकारी विधायक सविता महतो को दिया। विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग के अधिकारी संग बात कर दोनों गांव में सौ केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगवाया। वही दोनों गांव में नया ट्रांसफार्मर लगने से ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार प्रकट किया। मौके पर केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष हरिदास महतो, हरे कृष्णा सिंह सरदार, पटल महतो, सचिन गोप, सचिन महतो, पद्दो सिंह, टिंकू महतो, संकर सिंह सरदार, आदि झामुमो कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।
