Spread the love

 

मिलन चौक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित, 60 यूनिट रक्त संग्रह

 

चांडिल (कल्याण पात्र) दी प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां व मां मनसा फिल्म्स के संयुक तत्वाधान में ब्रह्मानंद ब्लड सेंटर तमोलिया के सौजन्य से ईचागढ़ प्रखंड के मिलन चौक स्थित माधुरी नर्सिंग होम में सोमवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित की गई। प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में कुल 60 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत ने कहा कि पत्रकारिता के साथ सामाजिक कार्य में योगदान देने के उद्देश्य से संगठन के तरफ से ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में किया गया। उन्होंने कहा कि रक्तदान के अनेक फायदे हैं, जैसे पुराने रक्त शरीर से निकलने के बाद नया रक्तकण का संचार होता है और नसों में नया ऊर्जा का प्रवाह होता है। प्रेस क्लब के संतोष कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजनकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित करना सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि शिविर आयोजित करने से ग्रामीण जागरूक होंगे और इस क्षेत्र के जरूरतमंदों को रक्त मिलने की सुविधा होगी। इस अवसर पर डॉ0 सृष्टिधर महतो, दिलीप कुमार दास, किरीटी दास, मुकेश दास, पंचानन पातर, नयन सिंह मुंडा, प्रेस क्लब के संतोष कुमार, रास बिहारी मंडल, विजय साव, सुधीर गोराई, विश्वरूप पांडा, सुमंगल कुंडु, रवि सेन, खगेन चंद्र महतो, शंभु सेन, विद्युत महतो, कल्याण पात्र आदि उपस्थित थे।

Advertisements

You missed