शक्ति और शौर्य के प्रतीक है महिलाएं : अनुपा सिंह
चाण्डिल (सुदेश कुमार): सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन परिसर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया, जिसमें यहां के छात्र-छात्राओं के द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुत किया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में महाविद्यालय के चेयरमैन अनुपा सिंह एवं समाज सेविका डॉ अमिता सिंह एवं स्वाति सिन्हा ,स्वेता सिंह मूल रूप से उपस्थित थी ।
प्रतिभागीयों को पुरस्कृत किया गया:-
महिला दिवस के शुभ अवसर पर महाविद्यालय परिसर में निबंध लेखन, कविता वचन, चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें विभिन्न छात्र छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में पुरस्कृत किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ अमिता सिंह ने मंच को संबोधित करते हुए महिला सशक्तिकरण पर उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की अति आवश्यकता है चाहे वह शिक्षा के जगत में हो राजनीतिक के जगत में हो या विभिन्न क्रियाकलापों में अपना अहम योगदान देकर अपना योगदान देना चाहिए सशक्तिकरण के कई मुख्य उदाहरण एमबीएनएस इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन है जहां सभी विभागों में महिलाओं की भागीदारी अहम है
जिसमें मुख्य रुप से महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं एचओडी नमिता साहू सपना राय, अनूप, सुंदरम, आदि उपस्थित थे।
MOB. 7004205447