Spread the love

 

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जेएस

एलपीएस को दिया 3 लाख का चेक…..

 

Chandil   (Bidhyut Mahato) सरायकेला खरसावां जिला के कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र के ईचाडीह पंचायत सचिवालय परिसर में सोमवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी योजनाओं का आवेदन जमा कराया गया। प्राप्त हुए आवेदनों का कुछ निष्पादन भी किया गया। वहीं जेएसएलपीएस के महिला समुह के बीच तीन लाख का चेक प्रदान किया गया। झारखंड सरकार की तीन साल पूरे होने की उपलक्ष्य में पंचायतों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम किया जा रहा है। कार्यक्रम बीडीओ राकेश गोप, प्रमुख प्रतिमा वाला पातर ,सीओ भोलाशंकर महतो, सीडीपीओ , मुखिया चित्तरंजन सिंह मुण्डा सहित तमाम विभागीय पदाधिकारियों के उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं का जानकारी व आवेदन जमा करने के लिए विभिन्न विभागों का स्टाल लगाया गया।

Advertisements
Advertisements

वहीं जेसेलपीएस के महिला समुह के बीच चेक, लाभुकों को धोती साड़ी, जाब कार्ड आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम में गोद भराई एवं अन्नप्राशन रस्म भी किया गया।वहीं विभिन्न विभागों द्वारा अपने अपने योजनाओं की जानकारी दी गई। स्टालों में विधवा,बृद्धा पैंशन, केसीसी, बैंक ऋण, पीएम आवास, पीडीएस, आंगनबाड़ी सहित सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं का जानकारी दिया गया व ग्रामीणों से आवेदन लिया गया। वहीं धोती साड़ी, मनरेगा जाब कार्ड, राशन कार्ड,शुकन्या योजना का चेक , पैंशन योजना आदि कई परिसंपत्ति का वितरण किया गया। वहीं बीडीओ ने लोगों को संशोधित करते हुए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील कीया। उन्होंने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ जनताओं को मिले , जिसके लिए सरकार इस कार्यक्रम को चला रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की हर विभाग के पदाधिकारी आपके पास आई है। उन्होंने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, फुलों झानो आशिर्वाद योजना सहित कई कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में लोगों को विस्तृत जानकारी दिया।

Advertisements

You missed