Spread the love

एन एच आई कर्मीयो ने सांप को रास्ता पार कराया…

चांडिल:कल्याण पात्रा

Advertisements
Advertisements

दलमा क्षेत्र में विकास के कई योजना चल रही है जिससे लेकर बड़े जीव के साथ दलमा में रह रहे जीवों को विचरन करने में काफी परेशानी हो रही है । चांडिल अनुमण्डल में हाथियों का आंतक देखने को मिल रहा है । वही अब दलमा के जहिरले सांफ भी मानव से भिड़त हो रहा है ।

चाण्डिल के पाटा डाउन एनएचएआई के द्वारा निर्मित टाल प्लाजा में सुबह से दलमा के पहाड़ से निकल कर एनएच पार कर सड़क के दुसरी जाने के क्रम में वहनो की गाति के कारण विषेले गौहमन सांफ पाटा डाउन एनएचएआई के कार्यालय में घुस गया । जिससे जीव की रक्षा करते हुये ए के सीसी एनएचआई पाटा डाउन के कर्मीयों ने सांफ की रक्षा करते हुये मानवता का निर्वाहन करते हुये सड़क को पार करवाया ।

दलमा क्षेत्र में विकास के कई योजना चल रही है जिससे लेकर बड़े जीव के साथ दलमा में रह रहे जीवों को विचरन करने में काफी परेशानी हो रही है । चांडिल अनुमण्डल में हाथियों का आंतक देखने को मिल रहा है । वही अब दलमा के जहिरले सांफ भी मानव से भिड़त हो रहा है ।

चाण्डिल के पाटा डाउन एनएचएआई के द्वारा निर्मित टाल प्लाजा में सुबह से दलमा के पहाड़ से निकल कर एनएच पार कर सड़क के दुसरी जाने के क्रम में वहनो की गाति के कारण विषेले गौहमन सांफ पाटा डाउन एनएचएआई के कार्यालय में घुस गया । जिससे जीव की रक्षा करते हुये ए के सीसी एनएचआई पाटा डाउन के कर्मीयों ने सांफ की रक्षा करते हुये मानवता का निर्वाहन करते हुये सड़क को पार करवाया ।

निरज सिंह (ए के सीसी एनएचएआई कर्मी) 

Advertisements

You missed