24 मार्च को विशाल सरहुल महोत्सव के साथ 25 मार्च को बाहा सेंदरा यात्रा का होगा भव्य आयोजन…
चांडिल (परमेश्वर साव) : गुरवार को झारखंड दिसोम बाहा सरहुल समिति चांडिल गोलचक्कर, पातकोम दिसोम मांझी परगाना महाल गांगूडीह, आदिवासी समन्वय समिति खुदियाडीह, संयुक्त ग्रामसभा ईचागढ़ अंचल द्वारा संयुक्त रूप से चांडिल डेम स्थित नौका बिहार परिसर मे आगामी 24 मार्च को होनेवाली विशाल सरहुल पर्व को लेकर गुरुचरण किस्कू की अध्यक्षता में बैठक हुई।
समिति ने यह निर्णय लिया की आगमी 24 मार्च को दिसोम सरहुल महोत्सव के अवसर पर झारखण्ड दिसोम बाहा सरहुल समिति द्वार गोलचक्कर में, पातकोम दिसोम बाहा सरहुल समिति द्वारा गांगुडीह में आदिवासी समन्वय समिति द्वार खुदियाडीह में और संयुक्त ग्राम सभा अंचल ईचागढ़ द्वारा ईचागढ़ में वृहद और भव्य रूप से पारंपरिक रीति रिवाज के साथ मनाया जायेगा। ठीक उसके अगले दिन 25 मार्च को आदिवासी समाज के नियमानुसार बाहा सेंदरा यात्रा आदिवासी पारंपरिक परिधान व हथियार के साथ निकाली जायेगी। जो ईचागढ़ स्थित पुराना हाई स्कूल मैदान से प्रारम्भ होकर चांडिल गोलचक्कर पहुंचेंगी, जहाँ वीर शहीद सिधु-कान्हो की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जायेगा।
उसके बाद सभी समितियों के लोग वहां से एकत्रित होकर चांडिल रेलवे बायपास स्थित पुराना सिनेमा हॉल के पास जुटेंगे। जहां से यात्रा चांडिल बाजार होते हुए गांगुडीह स्थित पातकोम दिसोम जाहेर गाड़ सरना पूजा स्थल में पहुंचकर संपन्न होगी। जहां यात्रा में सामिल सभी लोगों का समाज के महिलाओं द्वारा आदिवासी रीति रिवाज के साथ पैर पखारकर उनका स्वागत किया जायेगा। बैठक के दौरान मुख्य रूप से प्रकाश मार्डी, शक्तिपदो हंसदा, गुरुपदो मार्डी, चारुचंद किस्कू, डोमा बास्के, सुचांद उरांव, भदरू सिंह सरदर, श्यामल मार्डी आदि उपस्थित थे।