दो दिवसीय श्री हरि नाम संकीर्तन के पावन अवसर पर श्रद्धालु भक्ति की भवसागर में गोते लगाते आए नजर…
चांडिल( परमेश्वर साव) :चांडिल प्रखण्ड के कपाली में श्री श्री अखंड हरिनाम संकीर्तन समिति केंदडीह के तत्वाधान में आयोजित श्री हरि नाम संकीर्तन के जागरण रात्रि में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जय राधे गोविंद नाम से हो रहे संकीर्त्तन से वातावरण भक्तिमय हो गया। मंदिर के चारों ओर भक्तों की भीड़ श्री राधे गोविंद की भक्ति के साभवगर में गोता लगाते नजर आए। मंदिर समिति द्वारा आयोजित हरि नाम संकीर्तन में कुल छः कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया था। वही दूरदराज से श्री हरि कीर्तन सुनने पहुंचे वयस्क एवं प्रतिष्ठित लोगों को मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा सॉल तथा हरि नाम का अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
बता दे कि श्री अखंड हरिनाम संकीर्तन समिति केंदडीह द्वारा आयोजित हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ बुधवार को गंध दिवस के साथ हुआ था जिसका समापन शनिवार को धुलट के साथ राखाल सह खिचड़ी भोग वितरण के साथ हुआ। श्री हरि नाम संकीर्तन के सफल आयोजन को लेकर मन्दिर समिति के सदस्य काफी सक्रिय भूमिका में दिखे।
