Spread the love

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के बैनर तले हिट इंडिया फिट इंडिया के तर्ज पर साइक्लोथॉन-3 हुआ अयोजित…

चांडिल (परमेश्वर साव)  :

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच चांडिल नगर शाखा के तत्वावधान में साइक्लोथॉन-3 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फिट इंडिया हिट इंडिया के तर्ज पर विवेकानन्द केन्द्र चांडिल से साईकिल रैली निकाली गई। रैली चांडिल के मुख्य सड़कों का भ्रमण कर अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर सम्पन्न हुई। रैली में मुख्य रूप से चांडिल थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर शुरू से अंत उपस्थित रहे। उन्होंने रैली में प्रतिभागी के रूप में उपस्थित सभी युवकों का स्वयं साईकिल चलाते हुए उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में साइक्लोथॉन-3 में शामिल युवाओं को थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने प्रस्शति पत्र देकर सम्मानित किया एवं सभी को संबोधित करते हुए

थाना प्रभारी ने कहा कि सभी को प्रतिदिन एक घंटा साइकिल चलाना चाहिए इससे स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों ही अच्छा रहेग। साथ ही उन्होंने कहा ठीक जिस तरह पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया उसी तरह खेलेगा इंडिया तो हिट और स्वास्थ रहेगा इंडिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मारवाड़ी युवा मंच चांडिल शाखा के अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि प्रतिदिन साइकिल चलाने से पूरा शरीर का व्यायाम होता है इससे स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों का लाभ हमे मिलेगा।

वहीं उन्होंने जानकारी दी कि आज के दिन पूरे भारत वर्ष मे मारवाड़ी युवा मंच की 8 सौ शाखाओं द्वारा साइक्लोथॉन कार्यक्रम का आयोजन किया विभिन्न जगहों पर किया जा रहा है जिसमें तकरीबन डेढ़ लाख लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम मे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र छात्राएं भी शामिल हुए इसके पूर्व थाना प्रभारी को मंच की और से दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम मे मुख्य रूप से आलोक बगड़िया, दुर्गा चौधरी, अंकित मूनका, बिकास रूंगटा, बॉबी बगड़िया, प्राचार्य विष्णु सिंह, देवव्रत मंडल, दीपेश दत सत्यनारायण सहित सैकड़ों युवा शामिल हुए।

Advertisements

You missed