Spread the love

न्यायलय केे आदेश का अभेलना पहाड़िया के जमीन को हड़प्पने की साजिश,जाताल

पूजा स्थल के जमीन की नापी का दिया अंचल ने आदेश,

 

पहाड़िया और स्थानिय ग्रामीणों ने नापी की किया विरोध

लौटना पड़ा अंचल अमीन को….

 

पुरे मामले में मुखिया ने कहा….ज्ञान तनेजा का नाम पंजी 2 में अंकित कैसे ?

 

चाण्डिल (कल्याण पात्रा)- चाण्डिल प्रखंड के आसनबनी से कान्दरबेड़ा चिलगु तक भू माफियाओं गलत ढ़ग से भूमि का खरीद- बिक्री करते आ रहा है । इस क्षेत्र में भू माफिया के साथ सफेदपोस भी शामिल है । जिस कारण सरकारी जमीन, आदिवासी जमीन और आदिमजनजाति के भूखंडों का जबरदस्त खरीद -विक्री किया गया है । इस पूरे मामले में तत्कालिन पदाधिकारी कर्मचारी भी शामिल है । जिस कारण ओनेपोने दाम में जमीन की खरीद कर जमीन का रजिस्टेशन पदाधिकारी के मुंह बोले रकम देकर पंजी 2 में नाम दर्ज कर मूल रैयत को अपने ही पुस्तेनी जमीन से हाथ धोना पड़ता है ।

ऐसा ही मामला आसनबनी पंचायत के 10 माईल होटल के बगल का है । कल यानी शनिवार को एफैक्स कम्पनी के निदेशक विवेकानन्द तिवारी के द्वारा चाण्डिल प्रखंड को ऑनलाईन नापी के लिये आवेदन के आधर पर नापी के लिए अंचल के आमीन को भेजा गया था । जिससे लेकर जमीन के मुल खतीयानघारी के परिवार भूषण पाहड़िया के नेतृत्व में नापी का विरोध किया गया । वही भूषण पहाड़िया सहीत 20 पहाड़िया के हस्ताक्षर के साथ आपति के लिए आवेदन अंचल अधिकारी को दिया । और अंचल अमिन को वापस लौटना पड़ा ।

क्या है पूरा मामला:‘-

प्रमथ पक्ष एफैक्स कम्पनी के निदेशक विवेकानन्द तिवारी ने अंचल को जमीन को जेनरल भूखंड डीड के आधार पर तनेजा नामक व्यक्ति से खरीदी थी । पंजी 2 में तनेजा का नाम भी अंकित है । जिस आधार पर खाता नं 447 प्लॉट 2589 रकवा 3.13 एकड़ की भूमि खरीदी थी । वही दुसरा पक्ष भूषण पहाडिया ने उक्त भू खंड कांे आपना पर दादी पेण्डरा पहाड़िया पति सिंगु पहाड़िया का बता रहा है । वही उक्त भू खंड सीएनटी एक्ट के मामले में 1964-65 न्यायालय के द्वारा पेण्डरा पहाड़िया को उक्त जमीन का मूल उतराधिकारी जजमेंट दिया गया है ।

नापी का विरोध का मुखिया ने किया समर्थन:

आसनबनी पंचायत के जाताल पूजा स्थल को भूमाफिया द्वारा जमीन को एफैक्स कम्पनी के निदेशक विवेकानन्द तिवारी को बेचा दिया था । वही बताया जा रहा है कि यह भूखंड खाता नं 447 प्लॉट नं 2589 रकवा 3.13 एकड़ जमीन ज्ञान तनेजा के नाम पर अंकित है । वही आसनबनी पंचायत के मुखिया ने कहा की दोनों ही पक्ष के द्वारा जमीन के कागजात प्रस्तुत कर रहे है पर मामला जांच का विषय है । 1964-65 के न्यायलय का जजमेंट और ज्ञान तनेजा का नाम पंजी 2 में अंकित कैसे हुआ ।

You missed