Spread the love

महंत विद्यानन्द सरस्वती के विरोध में पारगामा माहाल, कर्रवाही नहीं तो मुख्यमंत्री से मिलगें…

चण्डिल: चाण्डिल थाना क्षेत्र के पाटा टोल प्लाजा में बीते दिन महंत विद्यानन्द सरस्वती के साथ दुव्यवाहार किये जाने पर समर्थकों द्वारा पाटा टोल प्लाजा के कर्मचारियों के साथ मारपीट हुई थी । यह मारपीट मामला अब राजनिति रूप लेना शुरू हो गया है । जिससे लेकर महंत विद्यानन्द सरस्वती के समर्थकों का विरोध स्थानीय लोगों द्वारा पुतला दहन एवं नीमडीह के चिगड़ा पाड़कीडीह मैदान में पतकोम दिशोम मांझी पारगाना माहाल के आदिवासी समुदाय द्वारा विरोध में विशाल आम बैठक किया गया । बैठक की अध्यक्षता हाप ठाकुर दास बेसरा ने किया और बताया की झारखंड आन्दोलन कारी के पुत्र संजय मूर्मू जरियाडीह निवासी के साथ समर्थकों द्वारा मारपीट कर घायल किया और जातिसूचक गाली दी जिससे लेकर आदिवासी समुदाय का अपमान हुआ है जिससे लेकर विरोध प्रगट किया और वही उन्होंने कहा की महंत विद्यानन्द सरस्वती कानून के अधिकारों से खेल रहा है प्रशसान को जल्द गिरफ्तार नहीं करती है तो आदिवासी समुदाय के माहाल के द्वारा मंहत के विरोध में मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगें ।
वही बता दे कि पाटा टोल प्लाजा के कर्मचारियों के व्यवहार से स्थानीय लोग परेशान है । आये दिन कार्यरत कर्मचारियों के व्यवहार के कारण चाण्डिल थाना में दर्जनों मामला भी दर्ज है । यदी जिला प्रशासन के द्वारा स्थानीय लोगों के टोल टैक्स मामले को लेकर विधिसवत् नियमावली नहीं बनाती है तो आये दिन स्थानीय लोगों और टोल कर्मी के बीच इसी तरह की खूनी हिंसात्मक घटनायें होती रहेगी ।

Advertisements

You missed