होली, रमजान व लोकसभा चुनाव को लेकर हुई शांति समिति की बैठक…
चांडिल (बिद्युत महतो)
चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ थाना परिसर में थाना प्रभारी विक्रम आदित्य पांडे की अध्यक्षता में होली, रमजान व लोकसभा चुनाव 2024 के विधि व्यवस्था संधारण को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख गुरूपद मार्डी मौजूद रहे। इस मौके पर शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में लोगों से होली एवं रमजान का त्यौहार को मनाने की अपील की गई।
वहीं लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करने एवं विधी व्यवस्था को दुरुस्त रखते हुए लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। वहीं शांति समिति के सदस्यों के बीच अबीर-गुलाल लगाकर होली मनाया गया। इस दौरान उपस्थित शांति समिति के सदस्यों एवं स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि यहां के लोग हमेशा आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से होली एवं अन्य त्योहार मनाते आये हैं।
वहीं ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रम आदित्य पांडे ने शांति समिति के सदस्यों व पंचायत प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह का कोई भी अप्रिय घटना होती है, हुड़दंग करता हो या माहौल खराब करने की कोशिश हो तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे। उन्होंने कहा कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली , रमजान पर्व को मनाने के लिए प्रशासन को सहयोग करें।
वहीं प्रमुख ने कहा कि होली व रमजान का त्यौहार एक दूसरे से मिलकर मनाने का महान पर्व है। उन्होंने कहा कि होली व अन्य त्योहार मिलजुल कर भाइचारे के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि नशा से दूर रहें और चुनाव में भी अपने पवित्र रिश्ता को बनाए रखे और हर मतदाता मत का प्रयोग अवश्य करें। इस दौरान उन्होंने लोगों को होली की शुभकामनाएं भी दी।
मौके पर सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ उरांव, छुटु घोष,ग्राम प्रधान मानिक घोष, अनिल सिंह,अमित सिन्हा, ललीत मोहन घोष,फटीक गोराई, अमुल्य प्रामाणिक, रायुफ अंसारी, मुरलीधर मिश्रा, राजेन सिंह मुण्डा, नरेन गोप आदि उपस्थित थे।