Spread the love

20 सितंबर से नीमडीह रेलवे स्टेशन में नई ऊर्जाओं के साथ जुटेंगे कुड़मी समाज के लोग, आखरी एवं निर्णायक साबित होगी इस बार का आंदोलन – अजीत प्रसाद महतो…

चांडिल :कल्याण पात्रा

आज दिनांक 17/08/ 2023 गुरुवार को आदिबासी कुड़मी समाज के तत्वावधान में नीमडीह प्रखण्ड के रघुनाथपुर स्थित वन विभाग (विश्रामागार) डाक-बंगला में 20 सितंबर से नीमडीह स्टेशन में द्वितीय बार रेल टेका व डहर छेंका आंदोलन को सफल बनाने को लेकर केंद्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर महतो की अध्यक्षता में एक तैयारी बैठक किया गया।

इसमें पूरे कोल्हान क्षेत्र से समाज के सैंकड़ों सक्रिय सदस्य लोग शामिल हुए । इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि आदिवासी कुड़मी समाज के मुलखुंटि मुलमानता (संरक्षक) अजीत प्रसाद महतो ने कहा कि कुड़मी जनजाति देश की आजादी से पहले आदिम जनजाति में सुचीबद्ध था किंतु 1950 ईस्वी में अनुसूचित जनजाति का जब सूची तैयार हुआ , तब कुड़मी जनजाति को छोड़कर सभी आदिम जनजातियों को अनुसूचित जनजाति की सूची में सूचीबद्ध किया गया।

यह भारत सरकार द्वारा प्रेषित पत्रांक नं०- 26/12/50-RG दिनांक 15/02/ 1951 जनजाति सूची में कुड़मी जनजाति का उल्लेख नहीं होने के कारण तत्कालीन सांसद सदस्य हृदयनाथ कुजरु द्वारा संसद में पूछे गए प्रश्न के जवाब में देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री पं॰ जवाहरलाल नेहरू ने सरकारी भूल एवं भूल सुधारने की बात कबूल की थी, तब से अब तक 73 वर्षों से लगातार यह जनजाति अनुसूचित जनजाति की सूची में सूचीबद्ध हेतु आन्दोलनरत हैं।

तत्कालीन सरकार ने लोकसभा एवं राज्यसभा में बिल पास करने के बाद भूल सुधारने की बात कही थी अर्थात एसटी सूची में कुड़मी को सूचीबद्ध करने की बातें थी। परंतु आज की सरकारें टीआरआई और सीआरआई के नाम पर हमें अपना अस्तित्व एवं संवैधानिक अधिकार से वंचित रखने की काम कर रही है।

जिसके विरोध में इस बार का समाज आंदोलन हमारी आखिरी एवं निर्णायक साबित होगी। इस मुहिम के अंतर्गत झाड़खंड में चार जगहों (नीमडीह, गोमो, मुरी एवं घाघरा), उड़ीसा में तीन, एवं पश्चिम बंगाल में कुशटांढ़ और खेमाशूली दो जगहों पर एक साथ 20 सितंबर 2023 से पुनः अनिश्चितकालीन रेल टेका एवं डहर छेंका आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। इस बार स्टेशनों में हजारों-लाखों की भीड़ शामिल होंगे। आंदोलन का रूपरेखा तैयार करने हेतु अगले 21 तारीख सोमवार को नीमडीह प्रखंड के डाक बंगला में एक बैठक रखा गया है। उक्त बैठक में केंद्रीय कमेटी के सभी सदस्य शामिल रहेंगे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में केंद्रीय सहसचिव जयराम महतो, प्रदेश अध्यक्ष पद्मालोचन महतो, जिला प्रभारी प्रभात कुमार महतो, अशोक पुनअरिआर , गुणधाम मुतरुआर, तपन कुमार काटिआर, बादल महतो, बासुदेव महतो, सुकुमार महतो, अनुप महतो, श्यामलाल, सुदर्शन, प्रकाश, सुखेन, नीलकमल, बाबलु, दीपक,दिनेश, हरेकृष्ण,निर्मल महतो
आदियों का प्रमुख योगदान रहा ।

 

Advertisements

You missed