Spread the love

पोटका प्रखंड के गांव डाटों बेड़ा, टोला नीमडीह में पानी के लिए हाहाकार,समस्या समाधान हेतु ग्रामीण पहुंचे जिला परिषद के कार्यालय…

जमशेदपुर/ पोटका  अभिजीत सेन

Advertisements

पोटका प्रखंड के गांगडीह पंचायत अंतर्गत गांव डाटो बेड़ा, टोला नीमडीह में एक जलमीनार एवं तीन चापाकल के खराब हो जाने से पूरे गांव में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है | रियलमी न एवं चापानला से पानी नहीं निकलने पर तालाब का पानी पीने को ग्रामीण विवश हो रहे हैं |गांव के खराब चापाकल एवं जलमीनार की मरम्मत को लेकर गांव से वार्ड सदस्य नुनी सरदार के नेतृत्व में 5 किलोमीटर पैदल चलकर ग्रामीण महिलाएं, पुरुषों जिला परिषद सूरज मंडल के कार्यालय पहुंचे एवं पानी की समस्या को लेकर अपनी दुखड़ा सुनाया |

इस मामले को लेकर जिला परिषद सूरज मंडल द्वारा पोटका प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी एवं पीएचडी विभाग को मामले की सूचना दी गई, जिसके बाद ग्रामीणों से मिलने पोटका प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी पहुंचे एवं जल्द चापाकल को ठीक करा कर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया | नुनी सरदार एवं रानी सरदार ने कहा कि गांव के सभी चापाकल एवं जल मीनार खराब हो चुके हैं | इसके कारण हम सब तालाब का पानी पीने को विवश है वही हम लोग को पानी के लिए सरायकेला -खरसावां जिला के राजनगर प्रखंड अंतर्गत 3 किलोमीटर दूर खुवडी गांव जाना पड़ता है |

इसी पानी की समस्या को दूर करने के लिए हम सभी पाँच किलो मीटर दुर पैदल चलकर जिला परिषद कार्यालय पहुंचे है और जिला परिषद से मिलकर खराब चापाकल एवं जल मीनार को बनाने का बात रखी गई, ताकि हम लोग को जल्द से जल्द पानी मिले |

Advertisements

You missed